facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

ReNew Energy से 1.1 गीगावॉट ग्रीन एनर्जी खरीदेगी Torrent Power: रिपोर्ट

Last Updated- January 02, 2023 | 10:01 AM IST
ReNew Energy

टोरेंट पावर (Torrent Power)1.2 बिलियन डॉलर में 1.1 GW के ग्रीन पावर प्लांट खरीदने के लिए रिन्यू एनर्जी (ReNew Energy) के साथ बातचीत के दौर में है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद की कंपनी ने रिन्यू की 350 और 450 मेगावॉट की सोलर और विंड असेट्स (solar and wind assets) के लिए 45 करोड़ डॉलर का गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव (नॉन- बाइंडिंग ऑफर-NBO) पेश किया है।

नवंबर 2022 में मीडिया रिपोर्टों में ये सामने आया था कि ReNew अपनी कैपिटल रिसाइकलिंग नीति के तहत अपनी परिचालन, स्वच्छ ऊर्जा क्षमता को बेचने की योजना बना रही है। इससे होने वाली आय को ग्रीन एनर्जी में निवेश किया जाएगा।

इस बारे में वैल्यूएशन को लेकर बातचीत अभी भी चल रही है।

इस मामले से जानकार एक व्यक्ति ने मिंट को बताया, “ReNew द्वारा इस लेनदेन के लिए किसी भी बिक्री-पक्ष बैंक को नियुक्त नहीं किया गया है। Torrent और ReNew के बीच मूल्यांकन पर बातचीत चल रही है।”

बता दें, ReNew Power की स्थापना 2011 में हुई थी और यह भारत के ग्रीन एनर्जी सेक्टर सबसे नई कंपनी है। इसका पोर्टफोलियो 13.64 Gw है। अगस्त 2021 में, ReNew Energy Global Plc बनाने के लिए कंपनी का RMG एक्विजिशन कॉर्प II के साथ विलय हो गया। इसने ग्रीन हाइड्रोजन के लिए त्रिपक्षीय संयुक्त उद्यम बनाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्प और एलएंडटी के साथ भी साझेदारी की है।

दिसंबर में, कंपनी ने 150 मेगावॉट ग्रीन एनर्जी की आपूर्ति के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ एक समझौता किया था।

इस बारे में ReNew Power के चेयरमैन और सीईओ सुमंत सिन्हा ने कहा, “ये साझेदारी 2025 तक नवीकरणीय ऊर्जा की 100 प्रतिशत आपूर्ति में स्थानांतरित करने की माइक्रोसॉफ्ट की महत्वाकांक्षा की दिशा में योगदान करने में मदद करेगी।”

कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपनी सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अगले दो सालों में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

दूसरी ओर, टोरेंट पावर की बिजली उत्पादन क्षमता 4.16 Gw है। यह दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, दाहेज विशेष आर्थिक क्षेत्र, धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र, भिवंडी, शील, मुंब्रा, कलवा और आगरा को बिजली की आपूर्ति करता है।

सितंबर तिमाही में इसने अपने समेकित शुद्ध लाभ में 31 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो मुख्य रूप से उच्च राजस्व के कारण 484.19 करोड़ रुपये था।

First Published - January 2, 2023 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट