facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

इस बार अमेरिकी मंदी नहीं जकड़ सकेगी टेक क्षेत्र के पैर

Last Updated- December 10, 2022 | 5:21 PM IST

अमेरिकी आर्थिक मंदी की चपेट में आकर चोट खा चुके प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग को इस बार घबराने की जरूरत नहीं है।


फॉरेस्टर की रिपोर्ट के मुताबिक यदि इस बार अमेरिका में एक बार फिर मंदी आती है, तो प्रौद्योगिकी उत्पाद बेचने वाली कंपनियों को पहले जितना बड़ा नुकसान नहीं होगा।फॉरेस्टर के मुताबिक वर्ष 2008 में प्रौद्योगिकी वस्तुओं और सेवाओं अमेरिकी बाजार की रफ्तार धीमी हो जाएगी।


वर्ष 2007 में इस क्षेत्र की विकास दर 6 प्रतिशत थी, जो इस साल घटकर 3 प्रतिशत रहने की आशंका है। लेकिन एजेंसी की मानें, तो वर्ष 2000 जैसा घाटा इन कंपनियों को नहीं झेलना  पड़ेगा। उस बार प्रौद्योगिकी उत्पादों के बाजार का भट्टा ही बैठ गया था।


रिपोर्ट में कहा गया, ‘अमेरिका का प्रौद्योगिकी बाजार 2008 में आर्थिक मंदी होने पर भी विकास करेगा और अच्छा विकास करेगा। इसकी वजह यह है कि अमेरिकी मंदी इस बार कम समय तक ही रहने की उम्मीद है।’ फॉरेस्टर ने उम्मीद जताई कि 2008 में मामूली मंदी के बाद 2009 और 2010 में यह क्षेत्र तकरीबन 10 प्रतिशत की दर से विकास कर सकता है।


प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विकासक को पानी का बुलबुला मानने और जल्द ही इसके फट जाने की आशंका को नकारते हुए फॉरेस्टर के उपाध्यक्ष और प्रमुख विश्लेषक एंड्रयू बार्टरवेल्स ने कहा, ‘ 2000-01 में अमेरिकी आर्थिक मंदी पिछले 50 वर्षों में तकनीकी क्षेत्र में सबसे लंबे दौर और महत्वपूर्ण गिरावट के अनुरूप और उसकी वजह से हुई थी। यह मंदी इस बार इन दो कारणों के लिए असर नहीं डालेगी।


पहला, 2006 से 07 में कोई तकनीकी असत्य नहीं है, जैसा कि 1998 से 2000 के दौरन था, इसलिए इस बार ऐसी घटना से किसी भी तरह का कोई निराशाजनक प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे। दूसरा, अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र तकनीकी नवप्रवर्तन विकास के नए चक्र के लिए तैयार खड़ा है, ठीक वैसे ही जैसे कि 1991 की मंदी से नेटवर्क्ड कंप्यूटिंग के दौर में बाजार में धमका किया था।’


उन्होंने कहा, ‘तुलना करें, 2000 में अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र में तकनीकी नवप्रवर्तन के आठ साल के चक्र का अंत हुआ था और उसके बाद वह एक आठ साल की अवधि के क्रमानुसार स्थापन में प्रवेश को तैयार था। आज नई तकनीकों की रूपांतरण शृंखला जैविक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों, जैसे कि सर्वर वर्चुअलाइजेशन से लेकर नए संचार तंत्रों जेसे कि यूनीफाइड संचारों से लचीला और अनुकूलशील सेवा प्रधान आर्किटेक्चर तक, से निकल कर सामने आ रही हैं।’


रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि जबकि 2008 की पहली तीन छमाहियों में मांग में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की जाएगी, मांग में चौथी छमाही में बढ़ोतरी देखी जाएगी जो 2009 में पूरी रफ्तार पकड़ लेगी, जैसा कि अमेरिका इस मंदी की चपेट से बाहर निकल आएगा।


बार्टरवल्स ने हर तरह के सूचना प्रौद्योगिकी विक्रेताओं को सलाह दी है, ‘वे लोग नए अवसरों और नई तकनीकों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी के लिए खरीदार पर ध्यान दें, ताकि 2008 के अंत में 2009 के लिए खरीदारी के निर्णयों के साथ वे आपका रुख करें।’


क्या कहती है फॉरेस्टर रिपोर्ट


वर्ष 2009 में कंप्यूटर और संचार उपकरणों में निवेश क्रमश: 14 प्रतिशत और 9 प्रतिशत
आईटी सॉफ्टवेयर में निवेश 2009 में बढक़र 11 प्रतिशत हो जाएगा, लेकिन 2010 में यह विकास दर कुछ कम 7.5 प्रतिशत ही रहेगी
आईटी कंसलटिंग और सिस्टम इंटीग्रेशन सेवाएं 2008 में 22 प्रतिशत की रफ्तार पकड़ेंगी, जबकि 2009 में नई एप्लीकेशंस के जरिये यह रफ्तार 9 प्रतिशत से अधिक रहेगी।

First Published - April 8, 2008 | 12:33 AM IST

संबंधित पोस्ट