ड्रिलिंग एवं एक्सप्लोरेशन सर्विस सेक्टर की कंपनी साउथ वेस्ट पिनेकल (South West Pinnacle) के शेयर में बुधवार (1 जनवरी 2025) को जबरदस्त उछाल आई। कारोबारी सेशन में स्टॉक 10 फीसदी उछल गया। दरअसल, साउथ वेस्ट पिनकेल के शेयर में यह तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) से मिले 158 करोड़ रुपये का ऑर्डर के बाद आई। कंपनी ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को इस ऑर्डर की जानकारी दी।
साउथ वेस्ट पिनेकल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि ड्रिलिंग और एक्सप्लोरेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन (CBM) के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से ऑर्डर मिला है। यह आरआईएल का सीबीएम उत्पादन के लिए कॉन्ट्रैक्ट का विस्तार है। इस ऑर्डर के अंतर्गत साउथ वेस्ट पिनेकल को प्रोडक्शन होल ड्रिलिंग का कार्य पूरा करना है। इसके अलावा, इस प्रोजेक्ट में छह महीने के तीन और एक्सटेंशन का प्रावधान है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस विस्तार के साथ, अतिरिक्त मैनपावर के साथ रिग और इक्विपमेंट के एक नए सेट की तैनाती से मौजूदा ऑपरेशन डबल हो जाएगा।
कंपनी ने कहा है कि साउथ वेस्ट पिनेकल ने पहले इसी डोमेन में आरआईएल के दो प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है और पिछले 14 महीनों से मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के फेज-1 को क्रियान्वित कर रही है। इसलिए कॉन्ट्रैक्ट में यह विस्तार (फेज-2) और छह-छह महीने के तीन और संभावित विस्तार से कंपनी की ऑर्डर बुक में अच्छी बढ़ोतरी होगी। इससे मीडियम टू लॉन्ग टर्म कारोबार बेहतर होगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज से ऑर्डर मिलते ही साउथ वेस्ट पिनकेल पर खरीदार टूट पड़े। शेयर इंट्राडे में करीब 10 फीसदी उछल गया। BSE पर स्टॉक में कारोबार की शुरुआत 156.95 पर हुई। सेशन में स्टॉक ने 165.05 का हाई बनाया। 31 दिसंबर 2024 को शेयर 150.45 पर बंद हुआ था। स्टॉक का 52 वीक हाई 184 और लो 97.30 है। कंपनी का मार्केट कैप 440 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बता दें, साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड एक भारतीय एक्सप्लोरेशन सर्विसेज कंपनी है। यह एंड-टू-एंड ड्रिलिंग, एक्सप्लोरेशन और अलाइड सर्विसेज देती है। कंपनी कोयला, फेरस एंड नॉन-फेरस मेटल्स, एटॉमिक और बेस मेटल्स के साथ-साथ जल और अपरंपरागत एनर्जी सेक्टर्स को सर्विसेज उपलब्ध कराती है।