facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मेटल इंडस्ट्री को लगेगी लाखों करोड़ की चपत! मगर उद्योगपतियों ने क्यों कहा सीमित होगा असर

जहां टाटा स्टील ने देनदारी का जिक्र किया है, वहीं वेदांत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान जिंक जैसी अन्य कंपनियों को ज्यादा प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है।

Last Updated- August 14, 2024 | 10:29 PM IST
Western Australia to improve ties with India, focus on green tech: Minister

Supreme Court order’s impact on the mining industry:  बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश का खनन उद्योग पर 1.5 से 2 लाख करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन बड़े उद्योगपतियों ने इसका सीमित प्रभाव पड़ने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि ये कंपनियां कानूनी प्रक्रिया पर आगे बढ़ने से पहले अधिक विवरण सामने आने और राज्यों द्वारा कार्रवाई किए जाने का इंतजार करेंगी।

फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज के एक अ​धिकारी ने कहा कि बकाया राशि को पिछली तारीख से वसूलने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के नए आदेश से भारतीय खनन उद्योग को और झटका लगेगा, क्योंकि बकाया राशि 1.5 से 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है तथा ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों की खदानें इससे सबसे अधिक प्रभावित होंगी। उद्योग के अधिकारी और विश्लेषक दोनों इस बात पर सहमत हैं कि इस संदर्भ में ओडिशा पर नजर रखी जाएगी।

उदाहरण के लिए, इस्पात उत्पादक टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय विवरण में 17,347 करोड़ रुपये की आक​स्मिक देनदारी का खुलासा किया है। प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों का मानना है कि सेल और एनएमडीसी जैसी अन्य इस्पात कंपनियों पर लौह अयस्क खनन के संबंध में 4,600 करोड़ रुपये और 6,200 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ सकता है।

जहां टाटा स्टील ने देनदारी का जिक्र किया है, वहीं वेदांत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान जिंक जैसी अन्य कंपनियों को ज्यादा प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ अ​धिकारियों ने मंगलवार को वित्तीय परिणाम की घोषणा के बाद कहा कि कंपनी के सामने किसी तरह का पूर्वप्रभावी जो​खिम नहीं है।

​हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्या​धिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने बुधवार को कहा, ‘कंपनी पर इस निर्णय के पूर्वप्रभावी प्रभाव की वजह से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।’ उसकी पैतृक कंपनी भारत में सूचीबद्ध वेदांत ने भी कहा है कि उसके बकाया दावे नहीं हैं। कंपनी के एक अ​धिकारी ने कहा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि इस समय हमारे किसी भी व्यवसाय पर कोई सवाल नहीं उठाया गया है।’

टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी टी वी नरेंद्रन ने वित्तीय परिणाम के बाद बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘एक बार जब हमें (जुलाई के आदेश का) पूरा फैसला मिल जाएगा तो हमें सभी पहलुओं पर गौर करना होगा और फिर उस पर चर्चा करनी होगी।’

प्रभुदास लीलाधर कैपिटल में सलाहकार प्रमुख विक्रम कसाट ने कहा, ‘इस निर्णय का सीमेंट कंपनियों पर भी प्रभाव पड़ सकता है।’

First Published - August 14, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट