facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

फोनपे को सिंगापुर से भारत में स्थानांतरित करने का मामला, कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपये का टैक्स भरा

Last Updated- January 25, 2023 | 10:33 PM IST
PhonePe

फिनटेक फर्म फोनपे को सिंगापुर से भारत में स्थानांतरित करने के लिए इसके निवेशकों को करों के रूप में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा है। फोनपे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी समीर निगम ने यह जानकारी दी।

बुधवार को कंपनी के सह-संस्थापक राहुल चारी के साथ फर्म के पहले यूट्यूब लाइव सत्र के दौरान निगम ने कहा ‘अगर आप किसी अन्य बाजार से भारत में स्थानांतरण के रूप में आना चाहते हैं, तो इसे मौजूदा निवेशकों के लिए पूंजीगत लाभ मामले के रूप में माना जाता है। इसलिए आपको नए सिरे से बाजार मूल्यांकन करना होता है और कर चुकाना होगा। हमारे निवेशकों ने हमें भारत वापस आने की अनुमति देने के लिए करों के रूप में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।’

निगम ने कहा ‘अगर कारोबार अभी परिपक्वता पर नहीं है और आईपीओ आने में कुछ साल बाकी हैं, तो यह बहुत बड़ा झटका होता है।’ उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे मामले में यह कारगर है, क्योंकि हमारे पास लंबी अवधि के निवेशक हैं और वॉलमार्ट तथा टेनसेंट और कई बैलेंस शीट निवेशक होने से प्रसन्न हैं।

बेंगलूरु स्थित इस यूनिकॉर्न ने हाल ही में 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जनरल अटलांटिक से रकम जुटाने की कवायद में 35 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जिससे वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली यह स्टार्टअप भारत में सबसे मूल्यवान वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी बन गई। फोनपे का समर्थन करने वाले अन्य निवेशकों में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, माइक्रोसॉफ्ट, टाइगर ग्लोबल और कुछ छोटे हेज फंड शामिल हैं।

बेन ऐंड कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार यह रकम मिलने से फोनपे को अपने परिचालन में विस्तार करने और भारतीय फिनटेक क्षेत्र में गूगल पे, पेटीएम तथा एमेजॉन पे के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलने की उम्मीद है, जो वर्ष 2026 तक उद्यम मूल्य में 35 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

पिछले साल फोनपे ने भारतीय कंपनी बनने की दिशा में तीन चरण पूरे किए थे। इसने बीमा और वेल्थ ब्रोकिंग समेत अपना सारे कारोबार तथा फोनपे सिंगापुर की सहायक कंपनियों को भारत की फोनपे प्राइवेट लिमिटेड में स्थानांतरित कर दिया था।

फोनपे के निदेशक मंडल ने नई कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना का निर्माण करने और फोनपे समूह के 3,000 से अधिक कर्मचारियों के ईसॉप को स्थानांतरित करने को मंजूरी दी थी।

First Published - January 25, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट