facebookmetapixel
Breakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर

Byju’s के को-फाउंडर ने पहली बार की कर्मचारियों से बातचीत, कहा- जल्द ही गुजर जाएंगे संघर्ष के दिन

टर्म लोन बी विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस विवाद पर बेहतर और रचनात्मक ढंग से चर्चा करके हल निकाला जा सकता है

Last Updated- June 30, 2023 | 12:04 AM IST
Byju's CEO Ravindran

कई महीनों से संघर्षो के दौर से गुजर रही एडटेक कंपनी बैजूस (Byju’s) के को- फाउंडर बैजू रवींद्रन ने पहली बार अपने कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि संघर्ष के दिन जल्द ही गुजर जाएंगे और कंपनी फिर से फायदे में लौटकर आएगी। यह जानकारी सूत्रों के माध्यम से मिली।

रवींद्रन ने टाउनहाल में वीडियो कॉल के जरिये अपने कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने पहली बार अपने कर्मचारियों को लोन विवाद, ऑडिटर ‘डेलॉइट’ और तीन बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे जैसी समस्याओं के बारे में संबोधित किया।

टर्म लोन बी (TLB ) विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस विवाद पर बेहतर और रचनात्मक ढंग से चर्चा करके हल निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि अगले कुछ हफ्तों में सकारात्मक रिजल्ट दिखने लगेगा और इसमें अदालत को हस्तक्षेप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।’

एक सूत्र ने रवींद्रन के हवाले से कहा, ‘पिछले कुछ महीने संघर्षपूर्ण रहे हैं। लेकिन हम जल्द ही स्थिति पर काबू पा लेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह एडटेक कंपनी कोई महामारी नहीं है, बल्कि यह एक लंबे समय तक बनी रहने वाली एजूकेशन फर्म है। सूत्र ने बताया कि रवींद्रन ने वैश्विक और भारतीय एडटेक बाजारों के लिए भी अपने प्रोजेक्ट की भी चर्चा की।

कुछ महीने पहले की तुलना में कंपनी अब परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर है। एक कर्मचारी ने बताया, ‘उन्होंने कहा कि कंपनी ग्रुप के लेवल पर लाभप्रदता (profitability) हासिल करने के करीब है।’

रवीन्द्रन ने कर्मचारियों से कहा कि बोर्ड सदस्यों ने आपसी सहमति से अपने पद को छोड़ने का फैसला किया ताकि आगे चलकर सही समय पर ऑडिट हो और इसपर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

Also read: Credit Card से विदेश में खर्च पर अभी नहीं लगेगा ज्यादा TCS, वित्त मंत्रालय ने बढ़ाई समयसीमा

कर्मचारी ने कहा, ‘रवींद्रन ने टीम को यह भरोसा दिया कि बोर्ड के तीन सदस्यों के जाने का डेलॉइट के इस्तीफे से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके जाने को लेकर कोई विवाद नहीं था और सब कुछ आपसी समझ के साथ किया गया था। बैजूस के निवेशक, जिनमें बोर्ड के वे सदस्य भी शामिल हैं जो एक्जिट कर चुके हैं, कंपनी की ग्रोथ का पूरा सपोर्ट करते हैं।’

बैजूस के लिए मुश्किलें तब और बढ़ गई जब पिछले हफ्ते इसके ऑडिटर डेलॉइट (Deloitte) और तीन बोर्ड सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। कंपनी पहले से ही अमेरिकी अदालतों में कर्जदाताओं से जूझ रही है।

Also read: भारत का वै​श्विक एम-कैप 2075 में अमेरिका से भी हो सकता है ज्यादा: गोल्डमैन सैक्स

बैजूस के सबसे बड़े हितधारक (stakeholder) प्रोसस (Prosus) ने मंगलवार को एडटेक कंपनी की वैल्यू घटाकर 5.1 अरब डॉलर कर दिया।

First Published - June 29, 2023 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट