facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Tesla Layoffs: टेस्ला ने चीन में भी छंटनी की, सेल्स टीम सबसे ज्यादा प्रभावित

Tesla Layoffs: यह कटौती सेल्स में गिरावट और बढ़ते कंपटीशन के कारण की गई है।

Last Updated- April 16, 2024 | 7:27 PM IST
कहां बनेगी Tesla, Elon Musk को लुभाने के लिए राज्यों के बीच लगी होड़; तमिलनाडु ने बताया अपना प्लान, Where will Tesla be built, competition among states to woo Elon Musk; Tamil Nadu told its plan

अमेरिका के बाद चीन टेस्ला (Tesla) का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हाल ही में कंपनी ने दुनिया भर में 10% से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है, जिसके तहत चीन के कर्मचारी भी प्रभावित हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि सेल्स विभाग सहित कई टीमों में छंटनी की गई है। यह कटौती सेल्स में गिरावट और बढ़ते कंपटीशन के कारण की गई है।

टेस्ला चीन में छंटनी कर रही है, सेल्स टीम सबसे ज्यादा प्रभावित

सूत्रों के अनुसार चीन में टेस्ला की सेल्स टीम के कुछ सदस्यों को पहले ही छंटनी के बारे में सूचित कर दिया गया है। अनुमान है कि 10% से अधिक सेल्स कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। केवल सेल्स टीम ही नहीं, अन्य विभागों में भी कटौती हो रही है। टेस्ला चीन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। कर्मचारियों को मीडिया से बात करने से मना किया गया है।

यह कटौती ऐसे समय में हो रही है जब टेस्ला को BYD जैसी घरेलू कंपनियों से कड़े कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है। BYD बाजार में नए मॉडल उतार रही है जिसके चलते बाजार में ‘प्राइस वॉर’ शुरू हो गया है।

विश्लेषकों का कहना है कि साफ है कि टेस्ला पर लागत का दबाव बढ़ रहा है और यह कदम लागत में कटौती और नए मॉडल और AI तकनीकों में निवेश का नतीजा है।

टेस्ला ने इस महीने की शुरुआत में चार साल में पहली बार वैश्विक वाहन डिलीवरी में गिरावट दर्ज की थी, जो बताता है कि कंपनी मुश्किलों का सामना कर रही है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - April 16, 2024 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट