अमेरिका के बाद चीन टेस्ला (Tesla) का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हाल ही में कंपनी ने दुनिया भर में 10% से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है, जिसके तहत चीन के कर्मचारी भी प्रभावित हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि सेल्स विभाग सहित कई टीमों में छंटनी की गई है। यह कटौती सेल्स में गिरावट और बढ़ते कंपटीशन के कारण की गई है।
टेस्ला चीन में छंटनी कर रही है, सेल्स टीम सबसे ज्यादा प्रभावित
सूत्रों के अनुसार चीन में टेस्ला की सेल्स टीम के कुछ सदस्यों को पहले ही छंटनी के बारे में सूचित कर दिया गया है। अनुमान है कि 10% से अधिक सेल्स कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। केवल सेल्स टीम ही नहीं, अन्य विभागों में भी कटौती हो रही है। टेस्ला चीन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। कर्मचारियों को मीडिया से बात करने से मना किया गया है।
यह कटौती ऐसे समय में हो रही है जब टेस्ला को BYD जैसी घरेलू कंपनियों से कड़े कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है। BYD बाजार में नए मॉडल उतार रही है जिसके चलते बाजार में ‘प्राइस वॉर’ शुरू हो गया है।
विश्लेषकों का कहना है कि साफ है कि टेस्ला पर लागत का दबाव बढ़ रहा है और यह कदम लागत में कटौती और नए मॉडल और AI तकनीकों में निवेश का नतीजा है।
टेस्ला ने इस महीने की शुरुआत में चार साल में पहली बार वैश्विक वाहन डिलीवरी में गिरावट दर्ज की थी, जो बताता है कि कंपनी मुश्किलों का सामना कर रही है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)