facebookmetapixel
भारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दिया

Tesla Layoffs: टेस्ला ने चीन में भी छंटनी की, सेल्स टीम सबसे ज्यादा प्रभावित

Tesla Layoffs: यह कटौती सेल्स में गिरावट और बढ़ते कंपटीशन के कारण की गई है।

Last Updated- April 16, 2024 | 7:27 PM IST
कहां बनेगी Tesla, Elon Musk को लुभाने के लिए राज्यों के बीच लगी होड़; तमिलनाडु ने बताया अपना प्लान, Where will Tesla be built, competition among states to woo Elon Musk; Tamil Nadu told its plan

अमेरिका के बाद चीन टेस्ला (Tesla) का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हाल ही में कंपनी ने दुनिया भर में 10% से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है, जिसके तहत चीन के कर्मचारी भी प्रभावित हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि सेल्स विभाग सहित कई टीमों में छंटनी की गई है। यह कटौती सेल्स में गिरावट और बढ़ते कंपटीशन के कारण की गई है।

टेस्ला चीन में छंटनी कर रही है, सेल्स टीम सबसे ज्यादा प्रभावित

सूत्रों के अनुसार चीन में टेस्ला की सेल्स टीम के कुछ सदस्यों को पहले ही छंटनी के बारे में सूचित कर दिया गया है। अनुमान है कि 10% से अधिक सेल्स कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। केवल सेल्स टीम ही नहीं, अन्य विभागों में भी कटौती हो रही है। टेस्ला चीन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। कर्मचारियों को मीडिया से बात करने से मना किया गया है।

यह कटौती ऐसे समय में हो रही है जब टेस्ला को BYD जैसी घरेलू कंपनियों से कड़े कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है। BYD बाजार में नए मॉडल उतार रही है जिसके चलते बाजार में ‘प्राइस वॉर’ शुरू हो गया है।

विश्लेषकों का कहना है कि साफ है कि टेस्ला पर लागत का दबाव बढ़ रहा है और यह कदम लागत में कटौती और नए मॉडल और AI तकनीकों में निवेश का नतीजा है।

टेस्ला ने इस महीने की शुरुआत में चार साल में पहली बार वैश्विक वाहन डिलीवरी में गिरावट दर्ज की थी, जो बताता है कि कंपनी मुश्किलों का सामना कर रही है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - April 16, 2024 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट