Vodafone Idea Q2 Results: कर्ज में फंसी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) ने बुधवार को अपनी दूसरी तिमाही ने नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेट घाटा कम होकर 7,175.9 करोड़ रुपये पर आ गया।
वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में उसे 8,746.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
इसके अलावा वोडाफोन आइडिया (VIL) की सर्विसेज से जुड़ा रेवेन्यू FY25 की सितंबर तिमाही के दौरान 1.8 प्रतिशत बढ़कर 10,918.1 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 10,714.6 करोड़ रुपये था।
वहीं, कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू जुलाई-सितम्बर तिमाही में बढ़कर 10,932.2 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 10,716.3 करोड़ रुपये था।