facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आकाश अंबानी, सुनील मित्तल और अक्षय मूंदड़ा के साथ मीटिंग की

दूरसंचार क्षेत्र के लिए कार्य योजना पर चर्चा, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और शिक्षाविदों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार; 5जी सेवा और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर

Last Updated- July 16, 2024 | 10:32 PM IST
Jyotiraditya Scindia on congestion at airports

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी, भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्याधिकारी अक्षय मूंदड़ा के साथ बैठक की। इस बैठक में दूरसंचार क्षेत्र के लिए कार्य योजना तैयार करने के तरीकों पर चर्चा की गई।

क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा बरकरार रखने के लिए मंत्री ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और शिक्षाविदों के साथ भी मुलाकात की। ये बैठकें वृद्धि एवं विकास पर केंद्रित नया एजेंडा तैयार करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा गठित 6 नई सलाहकार समितियों के साथ सरकार की परामर्श प्रक्रिया के तौर पर की गईं।

सिंधिया ने कहा, ‘हमने तीनों समितियों के लिए एक गहन एजेंडा निर्धारित किया है। अब, इन समितियों के सदस्य और हम मिलकर काम करेंगे। अगले कुछ सप्ताहों में इन समितियों की पहली प्रजेंटेशन के लिए अलग-अलग कार्यक्रम हैं।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि दूरसंचार विभाग प्रत्येक मुद्दे पर एक-एक करके विचार करेगा, उसके विवरण पर गौर करेगा तथा स्पष्ट समय-सीमा और कार्यान्वयन योग्य मदों के साथ एक कार्य योजना तैयार करेगा, ताकि हम अपने क्षेत्र को आगे ले जा सकें।

एयरटेल के मुख्य कार्याधिकारी गोपाल विट्ठल और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक एस पी कोछड़ भी बैठक में मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों ने मौजूदा देशव्यापी 5जी पेशकश संबंधित प्रगति के आंकड़े साझा किए। देश में लगभग सभी जिलों में 5जी सेवा की पेशकश की जा चुकी है। इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) के साथ हुई बैठक में इन्फ्रास्ट्रक्चर पेशकश में तेजी लाने और इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया।

सोमवार को मंत्री ने सात सलाहकार समूहों में से तीन – सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम और मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के साथ मुलाकात की थी।

First Published - July 16, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट