facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

MTNL नहीं चुका पाई पंजाब एंड सिंध बैंक का कर्ज, शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे; केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया बयान

MTNL ने पिछले साल जुलाई में 7.59 प्रतिशत की छमाही कूपन दर के साथ 10 साल के सरकारी गारंटी वाले बॉन्डों के जरिये 2,480 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Last Updated- July 19, 2024 | 11:00 PM IST
MTNL

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने पंजाब ऐंड सिंध बैंक का 37.5 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज नहीं चुकाया है। वित्तीय संकट से जूझ रही इस सरकारी दूरसंचार कंपनी ने आज स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसने कर्ज की मूल राशि की 10 जुलाई को निकलने वाली किस्त नहीं चुकाई है। उसने कहा कि कुल बकाया मूल राशि 5,480.2 करोड़ रुपये है। कंपनी ने एक्सचेंजों से कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कुल 7,780.2 करोड़ रुपये का उधार उस पर बाकी है। कंपनी पर कुल 31,851.2 करोड़ रुपये कर्ज है।

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि दूरसंचार विभाग MTNL पर बारीकी से नजर रख रहा है। MTNL के साथ एक हफ्ते में दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले बुधवार को कंपनी अपने बॉन्डधारकों को गारंटीशुदा छमाही ब्याज नहीं दे पाई थी, जिसे चुकाने के लिए सरकार ने दखल दिया था।

MTNL ने पिछले साल जुलाई में 7.59 प्रतिशत की छमाही कूपन दर के साथ 10 साल के सरकारी गारंटी वाले बॉन्डों के जरिये 2,480 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसका ब्याज उसे 20 जुलाई को चुकाना है मगर कंपनी ने पिछले हफ्ते एक्सचेंजों को बताया कि धन की कमी के कारण वह ब्याज नहीं दे पाएगी।

MTNL, दूरसंचार विभाग और डिबेंचर ट्रस्टी बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड के बीच समझौता हुआ था। इस समझौते में कहा गया है कि जिस तारीख को ब्याज चुकाया जाना है, उससे दस दिन पहले एमटीएनएल एस्क्रो खाते में पर्याप्त रकम डाल देगी। चूंकि कंपनी ने ब्याज देने में असमर्थता जताई थी, इसलिए सरकार ने दखल देते हुए तीन दिन पहले यानी 17 जुलाई को जरूरी रकम उस ट्रस्ट तथा खाते में डाल दी।

दिलचस्प है कि इस घटना के बाद गुरुवार को MTNL का शेयर 64.08 रुपये पर पहुंच गया, जहां वह इससे पहले कभी नहीं जा पाया था। शुक्रवार यानी आज 10 फीसदी तेजी के साथ शेयर 70.48 रुपये तक चला गया।

First Published - July 19, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट