facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

कम बजट में ज्यादा डेटा: Jio और BSNL के प्लान्स में कौन सा है किफायती? जानें

Jio vs BSNL: एयरटेल का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों को अच्छे से चलने के लिए हर ग्राहक से औसतन कम से कम 300 रुपये महीने की कमाई होनी चाहिए।

Last Updated- July 28, 2024 | 10:56 AM IST
Jio vs BSNL

क्या आप Jio या BSNL के प्रीपेड कस्टमर हैं और सबसे अच्छा रिचार्ज प्लान चुनने में कंफ्यूज़ हैं? हम आपके लिए एक चार्ट लेकर आए हैं। इसमें बातचीत का समय, डेटा और अन्य फायदे शामिल हैं जो आपके मासिक या 28 दिनों के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलते हैं।

मासिक प्लान की तुलना: Jio vs BSNL
Jio के प्लान

349 रुपये वाला प्लान: इसमें आपको 28 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी 5जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही, आपको Jio सिनेमा की फ्री सदस्यता भी मिलेगी।
151, 101 और 51 रुपये वाले प्लान: ये नए प्लान आपके मौजूदा प्लान की वैधता तक चलेंगे। इनमें आपको क्रमशः 9 जीबी, 6 जीबी और 3 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। ये डेटा आपके रोजाना के डेटा खत्म होने के बाद काम आएगा।

BSNL के प्लान

108 रुपये वाला प्लान: ये नए यूज़र्स के लिए है। इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।
107 रुपये वाला प्लान: पुराने यूज़र्स के लिए है। इसमें 35 दिनों की वैधता के साथ 200 मिनट की कॉलिंग और 3 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।

Jio के बाद अब भारती एयरटेल ने भी मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिए हैं। ये बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू हुई है।

एयरटेल का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों को अच्छे से चलने के लिए हर ग्राहक से औसतन कम से कम 300 रुपये महीने की कमाई होनी चाहिए।

एयरटेल का कहना है कि नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में अच्छे पैसों का निवेश करने के लिए और थोड़ा मुनाफा कमाने के लिए हर ग्राहक से कम से कम 300 रुपये महीने की कमाई जरूरी है। इसलिए कंपनी ने दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की तरह अपने प्लान के दाम भी बढ़ा दिए हैं।

सबसे ज्यादा ग्राहकों वाली टेलीकॉम कंपनी Jio ने सबसे पहले अपने प्लान के दाम बढ़ाए हैं। पहले ऐसा होता था कि एयरटेल या वोडाफोन आइडिया पहले दाम बढ़ाते थे। लेकिन इस बार Jio ने सबसे पहले ऐसा किया है। दोनों कंपनियों के नए प्लान 3 जुलाई से लागू है। इनमें अभी भी फ्री कॉल और मैसेज मिलेंगे।

खास बात ये है कि अभी एयरटेल और Jio दोनों ही 5जी सर्विस 4जी के ही दाम पर दे रहे हैं। एयरटेल के प्रमुख गोपाल वित्तल ने साफ कहा है कि कंपनी 5जी सर्विस के लिए अलग से पैसे नहीं लेगी।

First Published - July 28, 2024 | 10:55 AM IST

संबंधित पोस्ट