क्या आप Jio या BSNL के प्रीपेड कस्टमर हैं और सबसे अच्छा रिचार्ज प्लान चुनने में कंफ्यूज़ हैं? हम आपके लिए एक चार्ट लेकर आए हैं। इसमें बातचीत का समय, डेटा और अन्य फायदे शामिल हैं जो आपके मासिक या 28 दिनों के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलते हैं।
349 रुपये वाला प्लान: इसमें आपको 28 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी 5जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही, आपको Jio सिनेमा की फ्री सदस्यता भी मिलेगी।
151, 101 और 51 रुपये वाले प्लान: ये नए प्लान आपके मौजूदा प्लान की वैधता तक चलेंगे। इनमें आपको क्रमशः 9 जीबी, 6 जीबी और 3 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। ये डेटा आपके रोजाना के डेटा खत्म होने के बाद काम आएगा।
BSNL के प्लान
108 रुपये वाला प्लान: ये नए यूज़र्स के लिए है। इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।
107 रुपये वाला प्लान: पुराने यूज़र्स के लिए है। इसमें 35 दिनों की वैधता के साथ 200 मिनट की कॉलिंग और 3 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।
Jio के बाद अब भारती एयरटेल ने भी मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिए हैं। ये बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू हुई है।
एयरटेल का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों को अच्छे से चलने के लिए हर ग्राहक से औसतन कम से कम 300 रुपये महीने की कमाई होनी चाहिए।
एयरटेल का कहना है कि नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में अच्छे पैसों का निवेश करने के लिए और थोड़ा मुनाफा कमाने के लिए हर ग्राहक से कम से कम 300 रुपये महीने की कमाई जरूरी है। इसलिए कंपनी ने दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की तरह अपने प्लान के दाम भी बढ़ा दिए हैं।
सबसे ज्यादा ग्राहकों वाली टेलीकॉम कंपनी Jio ने सबसे पहले अपने प्लान के दाम बढ़ाए हैं। पहले ऐसा होता था कि एयरटेल या वोडाफोन आइडिया पहले दाम बढ़ाते थे। लेकिन इस बार Jio ने सबसे पहले ऐसा किया है। दोनों कंपनियों के नए प्लान 3 जुलाई से लागू है। इनमें अभी भी फ्री कॉल और मैसेज मिलेंगे।
खास बात ये है कि अभी एयरटेल और Jio दोनों ही 5जी सर्विस 4जी के ही दाम पर दे रहे हैं। एयरटेल के प्रमुख गोपाल वित्तल ने साफ कहा है कि कंपनी 5जी सर्विस के लिए अलग से पैसे नहीं लेगी।