facebookmetapixel
रूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्क

मोबाइल फोन विनिर्माता भी 18% के बजाय 5% GST की कर रहे मांग

उद्योग का यह भी तर्क है कि दर में बदलाव से पुर्जों और सहायक उपकरणों की दरों में विसंगतियां आई हैं और उन्होंने आग्रह किया है कि उन्हें भी 5 फीसदी के दायरे में लाया जाए।

Last Updated- August 18, 2025 | 10:22 PM IST
Xiaomi partners with Dixon Technologies to make mobile phones in India

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में बदलाव के बीच अब मोबाइल फोन विनिर्माता भी 18 फीसदी के बजाय 5 फीसदी जीएसटी की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि इससे इस श्रेणी में मांग बढ़ेगी, जो बीते चार वर्षों से 15 करोड़ इकाइयों पर ही स्थिर रही है। ऊंची जीएसटी दरों ने कंपनियों की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं पर प्रतिकूल असर डाला है और विनिर्माण क्षेत्र में लागत असमानता को बढ़ाया है। नतीजतन, भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता भी प्रभावित हुई है।

इस साल की शुरुआत में उपकरण बनाने वाली कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले उद्योग निकाय ने वित्त मंत्रालय को जीएसटी दर को घटाकर 12 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था, क्योंकि सरकार जीएसटी दर स्लैब में बदलाव करने पर विचार कर रही है। मगर अब 15 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी में सुधार लाने और आम आदमी पर बोझ कम करने की घोषणा के बाद निकाय सबसे कम दर वाले स्लैब की मांग करने लगा है।

इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पंकज महिंद्रू ने कहा, ‘इससे करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। भले ही मेक इन इंडिया में इस क्षेत्र का प्रदर्शन दमदार है, लेकिन पिछले पांच वर्षों में मोबाइल फोन की मांग कमजोर रही है। पिछले पांच चार वर्षों में इसकी बिक्री सालाना 29 करोड़ से घटकर 22 करोड़ रह गई है और स्मार्टफोन की बिक्री भी करीब 15 करोड़ पर स्थिर बनी हुई है।’ इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ऐपल सहित कई मोबाइल फोन विनिर्माता का प्रतिनिधित्व करता है। उच्च जीएसटी दरों ने सामर्थ्य, डिजिटल पहुंच और घरेलू बाजार के विस्तार को भी समान रूप से प्रभावित किया है।

उद्योग का यह भी तर्क है कि दर में बदलाव से पुर्जों और सहायक उपकरणों की दरों में विसंगतियां आई हैं और उन्होंने आग्रह किया है कि उन्हें भी 5 फीसदी के दायरे में लाया जाए। इसके अलावा, जीएसटी परिषद के अंतर्गत आने वाली फिटमेंट समिति ने 5 फीसदी दर का प्रस्ताव रखा था मगर परिषद ने 2020 में दर को 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था।

महिंद्रू ने कहा, ‘फिटमेंट फॉर्मूला के मुताबिक, मोबाइल फोन पर 5 फीसदी जीएसटी लगना चाहिए था, क्योंकि वैट और उत्पाद शुल्क फॉर्मूले के मुताबिक मोबाइल फोन 5 फीसदी वाली श्रेणी में आते थे। 18 फीसदी की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने मांग को बुरी तरह प्रभावित किया है।’

First Published - August 18, 2025 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट