Jio Q2 Results: भारत की सबसे बड़ी निजी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर रिलायंस जियो की मूल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23.4 फीसदी बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध लाभ को यह दम जुलाई की शुरुआत में बढ़ाई गई दरों से मिला है। अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जियो और रिलायंस समूह के अन्य डिजिटल कारोबार को संभालने वाली होल्डिंग कंपनी का शुद्ध लाभ 14.7 फीसदी बढ़ा है।
इस वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही (दूसरी तिमाही) में जियो का शुद्ध लाभ में वृद्धि एक साल पहले के मुकाबले पिछली दो तिमाहियों में दर्ज की गई 11.7 और 12 फीसदी से काफी ज्यादा हो गई है।
नतीजतन, दूरसंचार कंपनी का प्रति व्यक्ति औसत राजस्व भी दूसरी तिमाही में बढ़कर 191.5 करोड़ रुपये हो गया, जो लगातार चार तिमाहियों तक 181.7 करोड़ रुपये था। सालाना गणना के मुताबिक, प्रति व्यक्ति औसत राजस्व दूसरी तिमाही में 7.4 फीसदी अधिक था। कंपनी ने कहा कि दरों में वृद्धि से इसे बल मिला है और दर वृद्धि का पूरा असर अगली 2 से 3 तिमाहियों में देखने को मिलेगा।
दूसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व भी एक साल पहले के मुकाबले 18 फीसदी बढ़कर 31,709 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्व में 12.8 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने कहा कि परिचालन राजस्व में इजाफा मुख्य तौर पर दरों में वृद्धि और घरेलू एवं डिजिटल सेवा कारोबार के पैमाने के आंशिक प्रभाव के कारण है। तिमाही के दौरान जियो प्लेटफॉर्म का ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (एबिटा) एक साल पहले के मुकाबले 17.8 फीसदी बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये रही।
ग्राहकों की संख्या घटी
जियो ने कहा कि 14.8 करोड़ ग्राहक अब जियो के 5जी नेटवर्क पर आ गए हैं और जियो के वायरलेस डेटा ट्रैफिक में इनकी 34 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है, जो पिछली दो तिमाहियों में 31 और 28 फीसदी थी। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि उसके 5जी ग्राहक अब चीन के बाहर किसी भी अन्य दूरसंचार ऑपरेटर के लिए सबसे बड़ी संख्या में हैं।
मगर लगातार सात तिमाहियों में वृद्धि के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों की संख्या में 1.09 करोड़ कम हो गई है। दूसरी तिमाही के अंत तक दूरसंचार कंपनी के 47.88 करोड़ ग्राहक हैं, जो पहली तिमाही में 48.97 करोड़ थे।
कंपनी ने यह माना कि दरों में वृद्धि के बाद सीमित संख्या लोग जुड़े हैं, जिससे दूसरी तिमाही में सकल वृद्धि में हो रही मजबूती की भरपाई हुई है। उल्लेखनीय है कि दरों में वृद्धि से पहले ही जियो के ग्राहकों की संख्या में कमी आने लगी थी। कंपनी के पास पिछली तीन तिमाहियों में 79 लाख, 1.09 करोड़ और 1.1 करोड़ नए ग्राहक आए थे।