facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

वैश्विक दूरसंचार निकाय में 6G पर चर्चा के लिए भारत की पहल

Last Updated- March 21, 2023 | 11:30 PM IST
telecom

भारत 6G के नए वैश्विक नजरिए और सैटेलाइट संचार के नए अंतरराष्ट्रीय नियमों पर इंटरनैशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन (ITU) की नीति निर्माण की प्रक्रिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम और डिजिटल उद्योग पर ध्यान केंद्रित किए जाने के मद्देनजर भारत अपने इस एजेंडे को बढ़ाने के लिए G20 के मंच का उपयोग कर सकता है। भारत वैश्विक तकनीक की नीतियों की बातचीत से अलग नहीं रहना चाहता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ITU के पहले नवोन्मेशी केंद्र और एरिया कार्यालय का बुधवार को उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस अवसर पर प्रधानमंत्री 6G विजन के परिपत्र की भी घोषणा कर सकते हैं। इसके समानांतर पड़ोसी देशों व G-20 के देशों के संचार मंत्रियों के कॉनक्लेव भी होगा।

संयुक्त राष्ट्र की सूचना व संचार तकनीक (ITC) के लिए विशेषीकृत एजेंसी ITU है। भारत ITU को खासा महत्व दे रहा है। भारत ने हाल ही में ITU के रेडियो रेगूलेशन बोर्ड (RRB) में खास स्थान जीता है। भारत की सदस्य रेवती मन्नेपल्ली ने चुनाव जीता है। उन्हें 180 देशों में से 139 देशों का सर्मथन मिला। आरआरबी फ्रीक्वेंसी आबंटन पर राष्ट्रों और मुद्दों को हल करने के लिए शीर्ष ​निकाय है।

6G पर केंद्रित

ITU 6G सेल्यूलर तकनीक की पूरी रेंज पर नजर रखता है।

अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के तहत भारत 6जी तकनीक पर रख रहा है। यह तकनीक इस दशक के अंत में आ सकती है।

दूरसंचार मंत्रालय ने कहा कि भारत का ध्येय 6G तकनीक के मानदंडों को स्थापित करने और तकनीकी नवोन्मेशों को जारी करने पहल हिस्सा लेना है।

First Published - March 21, 2023 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट