दूरसंचार ऑपरेटरों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने कहा कि 5जी सेवा शुरू करने वाली दूरसंचार कंपनियां सेवा की गुणवत्ता पर ध्यान दे रही हैं।
COAI ने कहा कि देशभर में 5जी नेटवर्क उपलब्ध होने के बाद ही शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में इस पांचवीं पीढ़ी की सेवा का निर्बाध लाभ लिया जा सकेगा।
COAI के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा, ‘भारत में 5जी सेवा शुरू होने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज है।’ कोचर ने कहा, ‘5जी सेवा चरणवार तरीके से शुरू की जा रही है। पहले यह शहरी क्षेत्रों में शुरू हो रही है और उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी। 5जी सेवा का पूर्ण लाभ आने में कुछ समय लगेगा।’
जिन क्षेत्रों में 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं, वहां वैज्ञानिक मानकों पर अल्ट्रा हाई-स्पीड नेटवर्क मिल रहा है।