facebookmetapixel
Asian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत 5 अन्य लोगों की मौतGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानेंएनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Update: शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के ऊपरHCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉस

चोरी के 8.98 लाख मोबाइलों की हुई पहचान मगर 15 फीसदी से कम की हो सकी बरामदगी

तेलंगाना सर्किल में बेहतर रिकॉर्ड है, जहां अब तक करीब 69 फीसदी फोन ट्रैक किए गए हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश (60 फीसदी ) और राजस्थान (38.35 फीसदी) का स्थान है।

Last Updated- May 10, 2024 | 11:05 PM IST
8.98 lakh stolen mobiles identified but less than 15 percent could be recovered चोरी के 8.98 लाख मोबाइलों की हुई पहचान मगर 15 फीसदी से कम की हो सकी बरामदगी, तेलंगाना का सबसे अच्छा रिकॉर्ड

दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) ने गायब या चुराए गए 8.99 लाख मोबाइल फोन को चिह्नित किया है और यह सेवा शुरू होने के बाद से 16.13 लाख डिवाइस ब्लॉक किए गए हैं।

हाल के महीनों में चुराए गए मोबाइल फोन की बरामदगी तेज हुई है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर यह 15 फीसदी से कम बनी हुई है।संचार साथी पोर्टल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि देश में चिह्नित किए गए मोबाइल फोन में से सिर्फ 1.31 लाख या 14.6 फीसदी फोन ही बरामद किए जा सके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हर महीने देश में करीब 50,000 मोबाइल फोन चोरी होते हैं। बहरहाल रिकवरी की दर अलग-अलग है।

तेलंगाना सर्किल में बेहतर रिकॉर्ड है, जहां अब तक करीब 69 फीसदी फोन ट्रैक किए गए हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश (60 फीसदी ) और राजस्थान (38.35 फीसदी) का स्थान है। वहीं दिल्ली पुलिस ने सभी चिह्नित मोबाइल फोन में से सिर्फ 1.43 फीसदी ही बरामद किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि ट्रैकिंग के लिए ज्यादातर अनुरोध उपभोक्ताओं ने ही किए हैं, जबकि रिकवरी राज्यों के पुलिस विभाग द्वारा की गई है।

तेजी से ट्रैक करने और गायब व चुराए गए मोबाइल उपकरण को ब्लॉक करने के लिए पोर्टल अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर रिकवरी का काम पुलिस ही कर सकती है।

डीओटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रिकवरी की संख्या बढ़ी है, लेकिन अभी कम बनी हुई है, जबकि तमाम फोन की सही जगह का पता चल जाता है। यह मसला राज्यों के गृह विभागों के सामने उठाया गया है।’

डीओटी ने देश भर में साइबर अपराधों में दुरुपयोग किए जा रहे 28,200 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं। विभाग ने शुक्रवार को कहा कि इन मोबाइल हैंडसेट से जुड़े 20 लाख मोबाइल कनेक्शनों के फिर से तत्काल वैरीफिकेशन के निर्देश दिए गए हैं। फिर से वैरीफिकेशन न होने की स्थिति में इन्हें डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा।

First Published - May 10, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट