टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ जून तिमाही में सालाना आधार पर 39 फीसदी की बढ़त के साथ 1,353 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। क्रमिक आधार पर लाभ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। विभिन्न क्षेत्र व वर्टिकल में बढ़त की बदौलत कंपनी को बेहतर नतीजे पेश करने में मदद मिली।
तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त के साथ 10,198 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। क्रमिक आधार पर राजस्व में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का एबिटा 3.7 फीसदी घटा, जिस पर वेतन बढ़ोतरी व अन्य लागत का असर पड़ा। अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कंपनी ने तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की और यह 1.3 अरब डॉलर रहा। आईटी व बीपीओ के साथ-साथ 5जी आदि में बढ़त से सहारा मिला।
कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ सी पी गुरनानी ने कहा, हमारा मानना है कि हम साल की बाकी अवधि मेंं भी बढ़त की मौजूदा रफ्तार बनाए रखने में सक्षम होंगे। कम्युनिकेशन, मीडिया व एंटरटेनमेंट में तिमाही आधार पर 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि एंटरप्राइज कारोबार 4.7 फीसदी बढ़ा। वर्टिकल में हाईटेक का अहम योगदान रहा, जिसमें क्रमिक आधार पर 8.1 फीसदी बढ़ा, जिसके बाद विनिर्माण का स्थान रहा, जिसमें 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बीएफएसआई में 3.7 फीसदी का इजाफा हुआ।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक सुयोग कुलकर्णी ने कहा, राजस्व के मोर्चे पर टेक महिंद्रा का प्रदर्शन उम्दा रहा। इस लिहाज से पहली तिमाही काफी मजबूत रही। तिमाही के दौरान नौकरी छोडऩे की दर 17.2 फीसदी रही (एलटीएम आधार पर)। कंपनी ने कहा कि हम इस वित्त वर्ष में 3 गुना फ्रेशर्स की ुनियुक्ति करेंगे। तिमाही के आखिर में टेक महिंद्रा के कर्मियों की संख्या 1,26,263 थी। कंपनी के सीईओ मिलिंद कुलकर्णी ने कहा, हम दुनिया भर में नियुक्ति बढ़ाने पर विचार करेंगे, खार तौर से वहां, जहां प्रतिभाओं का भंडार बेहतर है। भारत के छोटे शहरों के अलावा हम मैक्सिको, दक्षिण पूर्व एशिया और कनाडा में और नियुक्तियां करने पर विचार कर रहे हैं।
कोलगेट पामोलिव का लाभ 18 फीसदी बढ़ा
पर्सनल केयर उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट पामोलिव इंडिया का करोपरांत लाभ (पीएटी) चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 17.7 फीसदी बढ़कर 233.2 करोड़ रुपये हो गया। मुंबई की कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 198.2 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ दर्ज किया था। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 1,158 करोड़ रुपये हो गई। बाजार के अनुमान के मुकाबले कंपनी की बिक्री 1.8 फीसदी कम रही जबकि शुद्ध मुनाफा 1.9 फीसदी कम रहा।
तिमाहीके दौरान कंपनी की कच्चे माल की लागत में 28.3 फीसदी का इजाफा हुआ लेकिन तैयार माल की इन्वेंट्री के अनुकूल समायोजन, कार्य प्रगति और बाजार के स्टॉक से खर्च को नियंत्रित करने में मदद मिली। परिणामस्वरूप एबिटा सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 350 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान मार्जिन में सालाना आधार पर 301 आधार अंकों और तिमाही आधार पर 148 आधार अंकों की वृद्धि हुई। कोलगेट पामोलिव इंडिया के प्रबंध निदेशक राम राघवन ने कहा, ‘चुनौतीपूर्ण बाह्य परिदृश्य के बावजूद हम सभी श्रेणियों में टिकाऊ वृद्धि रफ्तार को देखकर प्रसन्न हैं।’
टीवीएस मोटर का नुकसान घटा
देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर का एकीकृत नुकसान जून तिमाही में 15 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 183 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का परिचालन राजस्व 142 फीसदी की बढ़त के साथ 4,689.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,939.65 करोड़ रुपये रहा था।
एयरटेल अफ्रीका को लाभ
एयरटेल अफ्रीका ने गुरुवार को कहा कि उच्च परिचालन लाभ और स्थिर शुद्ध वित्तीय लागत के चलते जून तिमाही में उसका कर पश्चात मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर 14.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर (1.051 करोड़ रुपये से अधिक) हो गया। भाषा
यूटीआई का लाभ बढ़ा
यूटीआई एएमसी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कर प्रावधान के बाद लाभ 53 फीसदी बढ़कर 155.03 करोड़ रुपये हो गया। यूटीआई एएमसी ने कहा कि उसे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कर के बाद 101.36 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बढ़कर 350.11 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 270.37 करोड़ रुपये थी। भाषा
