facebookmetapixel
सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?

GeM को नया रंग-रूप देगी TCS, दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने पर होगा जोर

GeM PSUs सहित केंद्र, राज्य सरकार के निकायों के लिए एक संपूर्ण ऑनलाइन बाजार के रूप में कार्य करता है।

Last Updated- August 08, 2023 | 3:24 PM IST
TCS

सरकार ने IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) को नया रंग-रूप (revamp) देने के लिए एक रणनीतिक भागीदार के रूप में नियुक्त किया है। TCS ने यह जानकारी दी। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य GeM को एक अत्याधुनिक पब्लिक प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म में बदलना है। इसके साथ ही साथ पारदर्शिता, दक्षता और समावेशिता को बढ़ावा देने पर भी जोर है।

वर्तमान में, GeM 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सकल व्यापारिक मूल्य (GMV) का दावा करता है, जो 70,000 से अधिक खरीदार संगठनों और 65 लाख से अधिक विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं के बीच लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। इनमें 8,00,000 मध्यम और छोटे उद्यम शामिल हैं।

TCS के अनुभव का लाभ मिलेगा

GeM सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) सहित केंद्र और राज्य सरकार के निकायों के लिए एक संपूर्ण ऑनलाइन बाजार के रूप में कार्य करता है। यह सामान्य उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की खरीद को सुव्यवस्थित करता है।

हालांकि वर्तमान GeM प्लेटफॉर्म में सफलता देखी गई है, फिर भी कुछ डिजाइन से संबंधित (architectural) चुनौतियां हैं जिनका समाधान करने की आवश्यकता है। TCS के साथ साझेदारी का उद्देश्य इन चुनौतियों से पार पाना और खरीदारों तथा विक्रेताओं दोनों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करना है।

TCS के साथ साझेदारी पर, GeM के CEO पी के सिंह ने कहा, ‘अपने अगले अवतार में, GeM को सरकारी खरीद के लिए एक सर्व-समावेशी मंच बनाने की कल्पना की गई है, जो व्यापार को आसान और पारदर्शी बनाता है।’ उन्होंने कहा कि सरकार मिशन मोड कार्यक्रमों के प्रबंधन में TCS की विशेषज्ञता की आशा कर रही है।

Also read: TCS के पुनर्गठन में एआई पर खासा ध्यान

GeM को AI और ML की ताकत मिलेगी

TCS एक मॉडर्न सॉल्यूशन के डिजाइन और डेवलपमेंट का कार्य करेगी जो मौजूदा प्लेटफॉर्म को बनाए रखते हुए नई प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाता है। नया GeM प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स और ई-मार्केटप्लेस सिद्धांतों को अपनाएगा, जिसमें मल्टी-टेनेंट, मल्टी-रूल, बहुभाषी, ओपन-सोर्स और ओपन-एपीआई-आधारित आर्किटेक्चर शामिल होगा। कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म को स्केलेबल बनाना और अगले छह वर्षों में GMV में अनुमानित छह गुना वृद्धि को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इंटरऑपरेबिलिटी और क्लाउड न्यूट्रैलिटी के लिए डिजाइन किया गया, प्लेटफॉर्म विशिष्ट प्रौद्योगिकियों और विक्रेताओं के प्रति संशयवादी होगा। प्रोजेक्शन पूर्वानुमान और रिफाइन सप्लाई चेन प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए एडवांस डेटा एनालिटिक्स को नियोजित किया जाएगा। संभावित धोखाधड़ी की पहचान करने के लिए अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग (ML) प्रौद्योगिकियों को तैनात किया जाएगा, जिससे बढ़ी हुई पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

Also read: TCS Salary Hike: कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, बेस्ट परफॉर्मर को 15 फीसदी तक सैलरी हाइक

मिशन-मोड कार्यक्रमों पर TCS पहले भी कर चुका है काम

TCS में पब्लिक सर्विसेज-इंडिया के बिजनेस हेड तेज पॉल भाटला ने कहा, ‘नया GeM प्लेटफॉर्म यूजर एक्सपीरियंस में सुधार, बेहतर पारदर्शिता और अधिक समावेशिता के साथ सार्वजनिक खरीद को बदल देगा।’

TCS की पब्लिक सर्विसेज इंडिया बिजनेस यूनिट केंद्र और राज्य सरकारों को सेवाएं प्रदान करती है। पिछले दो दशकों में, इसने कई राष्ट्रीय मिशन-मोड कार्यक्रमों को संचालित किया है। इनमें पासपोर्ट जारी करना, स्वास्थ्य बीमा, वित्तीय समावेशन, निवेशक सुविधा और पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन शामिल हैं।

First Published - August 8, 2023 | 3:24 PM IST

संबंधित पोस्ट