facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

TCS की लिस्टिंग के पूरे हुए 20 साल, MCap में 3300% की छलांग, शेयरहोल्डर्स को 77.5% की बंपर नकद वापसी

2004 में, TCS ने भारत में एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी द्वारा पहला 1 अरब डॉलर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश कर इतिहास रच दिया था।

Last Updated- August 25, 2024 | 9:46 PM IST
TCS

TCS completes 20 years of listing: देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने रविवार को अपनी लिस्टिंग के 20 साल पूरे किए। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के. कृतिवासन (K Krithivasan) ने कहा कि कंपनी भविष्य को और मजबूत बनाने पर बराबर ध्यान केंद्रित करेगी।

2004 में, TCS ने भारत में एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी द्वारा पहला 1 अरब डॉलर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश कर इतिहास रच दिया था। इस दौरान, टाटा संस ने अपनी 14 प्रतिशत इक्विटी शेयर हिस्सेदारी बेची थी।

कृतिवासन ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा, “इन दो गतिशील दशकों में, हमने अपने ग्राहकों को कई प्रौद्योगिकी चक्रों को नेविगेट करने में मदद की है, वैश्विक आईटी उद्योग को नया आकार दिया है, अपने सहयोगियों के लिए लंबे समय तक लाभदायक करियर बनाए हैं, और अपने निवेशकों के लिए संपत्ति का निर्माण किया है।” एक प्रौद्योगिकी अपने प्रारंभिक विकास से लेकर अंतिम रूप तक के चरणों से गुजरती है। आसान भाषा में कहे तो प्रौद्योगिकी के संपूर्ण विकास को प्रौद्योगिकी चक्रों कहा जा सकता है।

इन 20 वर्षों में, TCS ने पांच बायबैक और तीन बोनस इश्यू की घोषणा की है, जिससे शेयरधारकों को उसकी कुल नकदी का 77.5 प्रतिशत लौटाया गया है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,300 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है।

Also read: Reliance AGM: अगले हफ्ते होगी रिलायंस की सालाना बैठक, न्यू एनर्जी और IPO की टाइमलाइन पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें

TCS के मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर सेक्सरिया, जो 2004 में IPO पर काम करने वाली टीम का हिस्सा थे, ने लिंक्डइन पोस्ट में इस यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा, “हमारे IPO की यात्रा ने TCS की ताकत को प्रदर्शित किया… IPO पहले ही दिन कई गुना ओवर सब्सक्राइब हो गया, जिससे न केवल TCS में बल्कि भारत के एक प्रौद्योगिकी महाशक्ति के रूप में भविष्य पर भी मजबूत निवेशक विश्वास का संकेत मिला।”

सेक्सरिया ने आगे कहा, “जैसे-जैसे हम भविष्य की ओर देखते हैं, मैं 2004 जितना ही आशावादी हूं। दुनिया अभूतपूर्व गति से बदल रही है, और TCS इस नई डिजिटल परिवर्तन की युग में अग्रणी बनने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।”

IPO का प्राइस बैंड 775 रुपये से 900 रुपये के बीच तय किया गया था। शुक्रवार, 23 अगस्त को TCS के शेयर 4,464 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। TCS का मार्केट कैप 2018 में IPO के 13.5 साल बाद 100 अरब डॉलर के पार हो गया था। इसे 200 अरब डॉलर तक दोगुना करने में सिर्फ चार और साल लगे।

पिछले 20 वर्षों में, TCS ने सभी सेगमेंट में विस्तार किया है और कई सेगमेंट में ट्रेड सेट किया है। इसकी कर्मचारियों की संख्या वित्त वर्ष 2004 में 33,774 से बढ़कर 30 जून, 2024 तक आश्चर्यजनक रूप से 6,06,998 हो गई।

अपने आईपीओ के समय, TCS की 32 देशों में उपस्थिति थी और 10 में डिलीवरी केंद्र थे। आज, कंपनी 55 देशों में काम करती है, जिसमें 300 से अधिक ऑफिस और 200 से ज्यादा डिलीवरी केंद्र हैं।

First Published - August 25, 2024 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट