facebookmetapixel
Vedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरन

Reliance AGM: अगले हफ्ते होगी रिलायंस की सालाना बैठक, न्यू एनर्जी और IPO की टाइमलाइन पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें

Reliance AGM: अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी को गैर-कार्यकारी (non-executive) भूमिका में बोर्ड में शामिल किए जाने के बाद यह पहली AGM भी है।

Last Updated- August 25, 2024 | 9:16 PM IST
Ira Bindra will be the HR head of Reliance Group, Mukesh Ambani announced

Reliance AGM: अगले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सालाना आम बैठक (AGM) होने वाली है। एशिया के सबसे अमीर अरबपति और RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन के दौरान वह न्यू एनर्जी, रिटेल और टेलीकॉम सेक्टरों की लिस्टिंग की टाइमलाइन यानी समय सीमा के संबंध में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा, कुछ घोषणाओं की भी उम्मीद की जा सकती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज इस गुरुवार यानी 29 अगस्त, 2024 को वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी 47वीं AGM आयोजित करेगी। अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी को गैर-कार्यकारी (non-executive) भूमिका में बोर्ड में शामिल किए जाने के बाद यह पहली AGM भी है।

बर्नस्टीन के विश्लेषकों ने कंपनी पर अपने नोट में कहा, “हमें उम्मीद है कि आगामी AGM में जियो (Jio) और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की संभावित लिस्टिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। नई ऊर्जा परियोजनाओं की शुरुआत की समय सीमा पर भी ध्यान दिया जाएगा।”

बोफा सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने यह भी कहा कि वे न्यू एनर्जी बिजनेस पर विस्तृत व्यावसायिक अपडेट की उम्मीद करते हैं क्योंकि अगले 12 महीनों में RIL का ध्यान न्यू एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को चालू करने और स्थानीय स्तर पर सप्लाई चेन विकसित करने पर है।

Also read: अनिल अंबानी कानूनी विकल्प की तलाश में, Reliance ग्रुप की 2 कंपनियों ने कहा- SEBI के प्रतिबंध का कोई असर नहीं

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंबानी ने पिछले कुछ AGM में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि कंपनी 2025 में ग्रीन हाइड्रोजन की ओर प्रगतिशील संक्रमण (progressive transition) शुरू करेगी। यह न्यू एनर्जी इकोसिस्टम इस बदलाव का हिस्सा है, जिसमें सोलर पीवी गीगा फैक्ट्री इस कैलेंडर वर्ष में चरणबद्ध संचालन शुरू करेगी।

कोटक के विश्लेषकों ने कहा कि, पहले तीन वर्षों में न्यू एनर्जी इकोसिस्टम में लगभग 10 अरब डॉलर के निवेश की प्रारंभिक योजना की तुलना में, प्रगति धीमी लगती है, अब तक लगभग 2 अरब डॉलर का संचयी निवेश हुआ है। उन्होंने आगे कहा, “चूंकि न्यू एनर्जी एक नया प्रयास है और शुरुआती सीख लेने की जरूरत है, इसलिए पूंजीगत व्यय की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी।”

इसके अलावा, बोफा के विश्लेषक रिटेल फ्रंट पर भी घोषणाओं की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विभिन्न रिटेल फॉर्मेट पर अपडेट के अलावा, हमें वैश्विक कंपनियों जैसे ASOS और Shein के साथ साझेदारी पर अपडेट मिलने की संभावना है। जैसा कि RIL क्विक कॉमर्स बिजनेस में फिर से प्रवेश करने की योजना बना रहा है, हम हाइपरलोकल रणनीति पर भी अपडेट की संभावना देखते हैं।”

ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा, “हालांकि हम AGM जैसे मंच पर संभावित आईपीओ पर किसी भी विस्तृत अपडेट की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या हम संभावित आईपीओ के लिए विस्तारित समयसीमा के संदर्भ में कोई सामान्य अपडेट मिलता हैं।”

कोटक से जुड़े लोगों ने कहा कि आगामी AGM और टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस की अलग-अलग लिस्टिंग के माध्यम से संभावित मूल्य-अनलॉकिंग आगे की पुन: रेटिंग के लिए एक महत्वपूर्ण उत्प्रेरक हो सकता है। अंबानी ने अतीत में अक्सर महत्वपूर्ण घोषणाएं करने के लिए AGM मंच का उपयोग किया है।

पिछले साल, अरबपति ने घोषणा की थी कि उनके तीन बच्चे बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक की भूमिका निभाएंगे। चेयरमैन ने इस अवसर का उपयोग यह संकेत देने के लिए भी किया कि वह अगले पांच वर्षों तक परिचालन का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन देंगे।

अंबानी के तीन बच्चे – ईशा, आकाश और अनंत – को दिसंबर में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। इन तीनों में से, ईशा और आकाश ने पिछले AGM में शेयरधारकों को संबोधित किया है।

First Published - August 25, 2024 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट