facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

अनिल अंबानी कानूनी विकल्प की तलाश में, Reliance ग्रुप की 2 कंपनियों ने कहा- SEBI के प्रतिबंध का कोई असर नहीं

SEBI ने Reliance Home Finance से कथित फंड डायवर्जन के आरोप में 25 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगा दिया था और अनिल अंबानी पर शेयर बाजार से 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

Last Updated- August 25, 2024 | 9:44 PM IST
Anil Ambani Reliance Power QIP

Anil Ambani on SEBI ban: रिलांयस एडीएजी समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी सेबी की कार्रवाई के बाद कानूनी विकल्पों की समीक्षा कर रहे हैं। बाजार नियामक ने उनको शेयर बाजार से प्रतिबंधित करते हुए उन पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अनिल अंबानी पर यह कार्रवाई रिलायंस होम फाइनैंस (रिलायंस कैपिटल की पूर्व सहायक) से रकम की कथित हेराफेरी के मामले में हुई है।

एक बयान में अंबानी के प्रवक्ता ने कहा कि रिलायंस होम फाइनैंस के मामले में सेबी के 11 फरवरी, 2022 के अंतरिम आदेश के बाद उन्होंने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था और पिछले ढाई साल से उस अंतरिम आदेश का अनुपालन कर रहे हैं। बयान के अनुसार अंबानी इस मामले में 22 अगस्त को जारी अंतिम आदेश की समीक्षा कर रहे हैं और कानूनी सलाह के मुताबिक उचित कदम उठाएंगे।

एक अलग बयान में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि कंपनी सेबी की इस कार्यवाही में नोटिस पाने वाली या पक्षकार नहीं थी। बयान के अनुसार रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ कोई निर्देश नहीं दिया गया है। इस कार्यवाही के तहत 11 फरवरी, 2022 को जारी अंतरिम आदेश के बाद अनिल अंबानी ने आर इन्फ्रा के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए सेबी के 22 अगस्त के आदेश से आर इन्फ्रा के कारोबार और गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

ऐसे ही एक बयान में रिलायंस पावर ने कहा कि जिस मामले में सेबी ने आदेश पारित किया है, उसमें उसे न तो नोटिस मिला था और न ही वह पक्षकार थी। रिलायंस पावर के खिलाफ कोई निर्देश नहीं दिया गया है। 11 फरवरी, 2022 के अंतरिम आदेश के बाद अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए 22 अगस्त को जारी सेबी के आदेश का कंपनी के कारोबार व गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

22 अगस्त को बाजार नियामक सेबी ने रिलायंस होम फाइनैंस (RHFL) से कथित तौर पर धन की हेराफेरी के आरोप में अनिल अंबानी, उनके समूह की फर्मों और उनके पूर्व निदेशकों समेत 27 इकाइयों और व्यक्तियों पर 624 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

22 अगस्त को बाजार नियामक ने अनिल अंबानी और अन्य को शेयर बाजार से भी पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उनको किसी भी सूचीबद्ध फर्म में अहम पदों पर रहने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

First Published - August 25, 2024 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट