facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

टाटा टेलीकम्युनिकेशंस का मुनाफा 43% गिरा, CEO बोले- भू-राजनीतिक संकट और टैरिफ हमारे लिए बड़ी चुनौती

टाटा टेली के सीईओ ने कहा कि वैश्विक संकट, टैरिफ और खर्च में कमी से अमेरिका में राजस्व लक्ष्य और कंपनी की आय पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

Last Updated- July 18, 2025 | 9:51 PM IST
Tata stocks
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

टाटा टेलीकम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए एस लक्ष्मीनारायणन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भू-राजनीतिक कारकों, मौजूदा संघर्षों और टैरिफ आदेशों से पैदा अनिश्चितताएं आने वाले समय में ग्राहक खर्च को प्रभावित कर सकती हैं और भविष्य में कंपनी के राजस्व पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं।

लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि खर्च में कमी का नकारात्मक प्रभाव हो सकता है और इससे 2027-28 तक अमेरिकी बाजार से 1 अरब डॉलर का राजस्व हासिल करने का कंपनी का लक्ष्य डगमगा सकता है।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 43 फीसदी घटकर 190 करोड़ रुपये रहा। समेकित आय 6.5 फीसदी बढ़कर 5,959.85 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने के बावजूद मुनाफे में यह गिरावट आई। हालांकि कंपनी का डेटा राजस्व सालाना आधार पर करीब 10 फीसदी बढ़कर 5,130 करोड़ रुपये रहा।  वैश्विक प्रतिकूल हालात ने सार्क देशों में कंपनियों के राजस्व को भी प्रभावित किया है। लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि हालांकि कंपनी का मानना है कि ये कारक आने वाले समय में नए सामान्य वृहद आर्थिक परिवेश का निर्माण कर सकते हैं। फिर भी वह अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में तेजी से और बेहतर तरीके से वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम महत्वाकांक्षी हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हम जो भी निवेश कर रहे हैं वह सही दिशा में है और बाजार तथा ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करता है।’

 

First Published - July 18, 2025 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट