टाटा टेलीकम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए एस लक्ष्मीनारायणन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भू-राजनीतिक कारकों, मौजूदा संघर्षों और टैरिफ आदेशों से पैदा अनिश्चितताएं आने वाले समय में ग्राहक खर्च को प्रभावित कर सकती हैं और भविष्य में कंपनी के राजस्व पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं।
लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि खर्च में कमी का नकारात्मक प्रभाव हो सकता है और इससे 2027-28 तक अमेरिकी बाजार से 1 अरब डॉलर का राजस्व हासिल करने का कंपनी का लक्ष्य डगमगा सकता है।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 43 फीसदी घटकर 190 करोड़ रुपये रहा। समेकित आय 6.5 फीसदी बढ़कर 5,959.85 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने के बावजूद मुनाफे में यह गिरावट आई। हालांकि कंपनी का डेटा राजस्व सालाना आधार पर करीब 10 फीसदी बढ़कर 5,130 करोड़ रुपये रहा। वैश्विक प्रतिकूल हालात ने सार्क देशों में कंपनियों के राजस्व को भी प्रभावित किया है। लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि हालांकि कंपनी का मानना है कि ये कारक आने वाले समय में नए सामान्य वृहद आर्थिक परिवेश का निर्माण कर सकते हैं। फिर भी वह अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में तेजी से और बेहतर तरीके से वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम महत्वाकांक्षी हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हम जो भी निवेश कर रहे हैं वह सही दिशा में है और बाजार तथा ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करता है।’