facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

टाटा टेलीकम्युनिकेशंस का मुनाफा 43% गिरा, CEO बोले- भू-राजनीतिक संकट और टैरिफ हमारे लिए बड़ी चुनौती

टाटा टेली के सीईओ ने कहा कि वैश्विक संकट, टैरिफ और खर्च में कमी से अमेरिका में राजस्व लक्ष्य और कंपनी की आय पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

Last Updated- July 18, 2025 | 9:51 PM IST
Tata stocks
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

टाटा टेलीकम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए एस लक्ष्मीनारायणन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भू-राजनीतिक कारकों, मौजूदा संघर्षों और टैरिफ आदेशों से पैदा अनिश्चितताएं आने वाले समय में ग्राहक खर्च को प्रभावित कर सकती हैं और भविष्य में कंपनी के राजस्व पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं।

लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि खर्च में कमी का नकारात्मक प्रभाव हो सकता है और इससे 2027-28 तक अमेरिकी बाजार से 1 अरब डॉलर का राजस्व हासिल करने का कंपनी का लक्ष्य डगमगा सकता है।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 43 फीसदी घटकर 190 करोड़ रुपये रहा। समेकित आय 6.5 फीसदी बढ़कर 5,959.85 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने के बावजूद मुनाफे में यह गिरावट आई। हालांकि कंपनी का डेटा राजस्व सालाना आधार पर करीब 10 फीसदी बढ़कर 5,130 करोड़ रुपये रहा।  वैश्विक प्रतिकूल हालात ने सार्क देशों में कंपनियों के राजस्व को भी प्रभावित किया है। लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि हालांकि कंपनी का मानना है कि ये कारक आने वाले समय में नए सामान्य वृहद आर्थिक परिवेश का निर्माण कर सकते हैं। फिर भी वह अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में तेजी से और बेहतर तरीके से वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम महत्वाकांक्षी हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हम जो भी निवेश कर रहे हैं वह सही दिशा में है और बाजार तथा ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करता है।’

 

First Published - July 18, 2025 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट