facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

Tata Steel ने ‘code of conduct’ के उल्लघंन को लेकर 38 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

TCS में छह कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने के बाद अब टाटा स्टील ने यह कार्रवाई की है।

Last Updated- July 06, 2023 | 4:42 PM IST
मुनाफे में लौटी टाटा स्टील मगर आय कम, Tata Steel returns to profit in Q3, posts PAT of Rs 513 cr, revenue dips 3%

स्टील बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) ने कंपनी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अपने 38 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। टाटा स्टील की वार्षिक आम बैठक (AGM) में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि निकाले गए 38 कर्मचारियों में से 35 को ‘नैतिक मुद्दों से जुड़ी अस्वीकार्य प्रथाओं’ और अन्य तीन को यौन दुर्व्यवहार (sexual misconduct.) के लिए बर्खास्त किया गया है।

कंपनी ने यह कार्रवाई पावर या अथॉरिटी के गलत इस्तेमाल, हितों के टकराव और अनुबंध जैसे मुद्दों पर कई व्हिसलब्लोअर की तरफ से मिलीं शिकायतों के आधार की है।

TOI ने चंद्रशेखरन के हवाले से बताया कि टाटा स्टील को पिछले वित्त वर्ष में कुल 875 शिकायतें मिलीं थी। इनमें से 158 शिकायतें व्हिसलब्लोअर्स से संबंधित थीं जबकि शिकायत 48 सुरक्षा और 669 एचआर तथा अन्य व्यवहार संबंधी मुद्दों पर थीं।

कई शिकायतें मिलने पर चंद्रशेखरन ने कहा है कि यह अच्छी बात है यह सब सामने आया है और ऐसा कंपनी की तरफ से बनाये गए ‘ओपन कल्चर’ के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपनी शिकायतें दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

टीओआई ने चंद्रशेखरन के हवाले से बताया, “एक कंपनी के रूप में, हम एक वैश्विक बेंचमार्क हैं, इसलिए हम उस कल्चर को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे जहां हम उच्चतम मूल्यों और ज़ीरो टोलेरेंस की नीति रखते हैं।”

गौरतलब है कि टाटा समूह की एक अन्य कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में छह कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने के बाद अब टाटा स्टील ने यह कार्रवाई की है। टीएसी ने यह कार्रवाई दरअसल 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में की थी।

कंपनी ने टाटा स्टील के ओडिशा संयंत्र में हाल ही में हुई ब्लास्ट फर्नेस दुर्घटना पर भी चर्चा की, जिसमें 18 लोग घायल हो गए थे। चन्द्रशेखरन ने इस घटना को मानवीय भूल बताया और कहा कि वे पूरे समूह में शून्य मृत्यु दर हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

First Published - July 6, 2023 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट