facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

Tata Sons ने आईपीओ लाने से किया इनकार, RBI से एनबीएफसी अपर लेयर का दर्जा हटाने का किया आवेदन

टाटा संस की सूचीबद्धता से एसपी समूह को अपनी हिस्सेदारी के एक भाग से रकम जुटाने और अपनी कर्ज देनदारी चुकाने के लिए रकम जुटाने में मदद मिलती।

Last Updated- September 17, 2024 | 10:42 PM IST
Tata Sons dividend income

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की किसी भी योजना से इनकार किया है। टाटा संस के एक शेयरधारक एसपी समूह ने ऐसा अनुरोध किया था। एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि टाटा संस ने एनबीएफसी के तौर पर अपने पंजीकरण को वापस करने अपंजीकृत कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (सीआईसी) के तौर पर बने रहने के लिए आरबीआई को आवेदन दे रखा है।

खबरों के मुताबिक एसपी समूह ने टाटा संस को कंपनी के लिए आईपीओ लाने पर विचार करने को कहा था। एसपी समूह के पास टाटा संस की 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है और टाटा संस की सोमवार को हुई एजीएम में उसने इस बारे में इसके लिए अनुरोध किया था।

टाटा संस की सूचीबद्धता से एसपी समूह को अपनी हिस्सेदारी के एक भाग से रकम जुटाने और अपनी कर्ज देनदारी चुकाने के लिए रकम जुटाने में मदद मिलती। टाटा समूह के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया और एसपी समूह ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

आरबीआई के पहले के एक परिपत्र के अनुसार एनबीएफसी अपर लेयर के तौर पर वर्गीकृत सभी कंपनियों को सितंबर 2025 तक सूचीबद्ध होना है। इससे टाटा संस के लिए खुद को सूचीबद्ध कराना अनिवार्य हो जाता। लेकिन ​मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पूरे कर्ज 21,813 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया और आरबीआई के पास खुद को एनबीएफसी अपर लेयर के दर्जे से हटाने के लिए आवेदन किया।

वित्त वर्ष 2023-24 की टाटा संस की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक टाटा संस का कुल राजस्व 25 फीसदी की बढ़ोतरी के लसाथ 43,893 करोड़ रुपये रहा वहीं विशिष्ट मदों और कर से पहले 41,116.51 करोड़ रुपये का लाभ रहा।

कंपनी का पूंजीगत ढांचा मजबूत बन गया है क्योंकि उसका शुद्ध कर्ज घटकर 2,679.19 करोड़ रुपये ऋणात्मक हो गया जबकि 31 मार्च, 2024 को उसका नकद शेष उसके कर्ज से ज्यादा था। होल्डिंग कंपनी ने 34,653.98 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया जो एक साल पहले के मुकाबले 57 फीसदी की वृद्धि है।

आरबीआई के पास कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी के तौर पर पंजीकृत इस कंपनी ने आरबीआई के पास सीआईसी का पंजीकरण स्वैच्छिक तौर पर सरेंडर करने के लिए आवेदन किया है। आरबीआई का इस पर जल्द जवाब आ सकता है।

First Published - September 17, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट