facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

Tata Motors अपने ब्रिटेन इलेक्ट्रिक जगुआर लैंड रोवर बैटरी प्लांट को लेकर इस हफ्ते कर सकती है बड़ा ऐलान

टाटा ने वेस्ट इंग्लैंड (West England) के समरसेट (Somerset) में एक साइट चुनी है, जिसका स्वामित्व सलामांका ग्रुप के पास है

Last Updated- July 19, 2023 | 9:50 AM IST
Tata Motors: electric Jaguar Land Rover

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अब यूके (United Kingdom) में अपने कारोबार का विस्तार करने वाली है। कंपनी  ने घोषणा की है कि वह जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की सप्लाई के लिए एक बैटरी फैक्ट्री यूके में बनाएगी।

इस प्लान से जुड़े लोगों के अनुसार, टाटा ने वेस्ट इंग्लैंड (West England) के समरसेट (Somerset) में एक साइट चुनी है, जिसका स्वामित्व सलामांका ग्रुप के पास है, जो एक निवेश और सलाहकार व्यवसाय है, जिसकी जड़ें रियल एस्टेट में हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक,  ब्रिटिश ब्रांड की भारतीय मूल कंपनी इस सप्ताह जल्द ही अपने फैसले की रूपरेखा तैयार कर सकती है।

ये भी पढ़ें : FAME-2 की सब्सिडी में कटौती का असर कम होने से इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री उछली

Tata Motors ने पहले स्पेन (Spain) में अपनी बैटरी साइट बनाने पर विचार किया था, लेकिन यूके के पक्ष में निर्णय आने से कंपनी के JLR प्लांट का  भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा।
बता दें कि सेल फैक्ट्री की कुल क्षमता 40 गीगावाट घंटे होगी, जो बैटरी के आकार के आधार पर प्रति वर्ष लगभग आधे मिलियन वाहनों की आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त होगी।

इस फैसले से सरकार और ऑटो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है, जो अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रोत्साहनों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

ये भी पढ़ें : इस साल लक्जरी कारों की रिकॉर्ड बिक्री संभव, पहली छमाही का प्रदर्शन रहा शानदार

बताते चलें कि मई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन की ग्लोबल रेस में शामिल होने के लिए टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन के साथ बातचीत की थी।

वहीं, यूरोपियन कार मैन्युफैक्चरर यूके और ईयू के बीच भेजे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर आगामी टैरिफ को लेकर चिंता जताई है  कि ब्रेक्सिट नियमों के लागू होने के बाद ब्रिटेन में कारों को असेंबल करना बहुत महंगा हो सकता है।

इस बीच, Tata Motors ने बैटरी प्लांट सेटअप करने के लिए यूके से 500 मिलियन पाउंड की सहायता मांगी है। इसमें Somerset प्लांट के हाई एनर्जी यूज के लिए सब्सिडी, सरकार के 1 बिलियन पाउंड ऑटोमोटिव ट्रांसफॉर्मेशन फंड से एकमुश्त ग्रांट और M5 मोटरवे के पास साइट पर सड़क सुधार शामिल है।

हालांकि, इस पर अभी कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, इसकी घोषणा कंपनी जल्द ही कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Tata Chemicals ने Rallis India के 97 लाख शेयर खरीदे, 55 फीसदी के पार पहुंची हिस्सेदारी

First Published - July 19, 2023 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट