facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

Tata Motors अपने ब्रिटेन इलेक्ट्रिक जगुआर लैंड रोवर बैटरी प्लांट को लेकर इस हफ्ते कर सकती है बड़ा ऐलान

टाटा ने वेस्ट इंग्लैंड (West England) के समरसेट (Somerset) में एक साइट चुनी है, जिसका स्वामित्व सलामांका ग्रुप के पास है

Last Updated- July 19, 2023 | 9:50 AM IST
Tata Motors: electric Jaguar Land Rover

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अब यूके (United Kingdom) में अपने कारोबार का विस्तार करने वाली है। कंपनी  ने घोषणा की है कि वह जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की सप्लाई के लिए एक बैटरी फैक्ट्री यूके में बनाएगी।

इस प्लान से जुड़े लोगों के अनुसार, टाटा ने वेस्ट इंग्लैंड (West England) के समरसेट (Somerset) में एक साइट चुनी है, जिसका स्वामित्व सलामांका ग्रुप के पास है, जो एक निवेश और सलाहकार व्यवसाय है, जिसकी जड़ें रियल एस्टेट में हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक,  ब्रिटिश ब्रांड की भारतीय मूल कंपनी इस सप्ताह जल्द ही अपने फैसले की रूपरेखा तैयार कर सकती है।

ये भी पढ़ें : FAME-2 की सब्सिडी में कटौती का असर कम होने से इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री उछली

Tata Motors ने पहले स्पेन (Spain) में अपनी बैटरी साइट बनाने पर विचार किया था, लेकिन यूके के पक्ष में निर्णय आने से कंपनी के JLR प्लांट का  भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा।
बता दें कि सेल फैक्ट्री की कुल क्षमता 40 गीगावाट घंटे होगी, जो बैटरी के आकार के आधार पर प्रति वर्ष लगभग आधे मिलियन वाहनों की आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त होगी।

इस फैसले से सरकार और ऑटो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है, जो अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रोत्साहनों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

ये भी पढ़ें : इस साल लक्जरी कारों की रिकॉर्ड बिक्री संभव, पहली छमाही का प्रदर्शन रहा शानदार

बताते चलें कि मई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन की ग्लोबल रेस में शामिल होने के लिए टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन के साथ बातचीत की थी।

वहीं, यूरोपियन कार मैन्युफैक्चरर यूके और ईयू के बीच भेजे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर आगामी टैरिफ को लेकर चिंता जताई है  कि ब्रेक्सिट नियमों के लागू होने के बाद ब्रिटेन में कारों को असेंबल करना बहुत महंगा हो सकता है।

इस बीच, Tata Motors ने बैटरी प्लांट सेटअप करने के लिए यूके से 500 मिलियन पाउंड की सहायता मांगी है। इसमें Somerset प्लांट के हाई एनर्जी यूज के लिए सब्सिडी, सरकार के 1 बिलियन पाउंड ऑटोमोटिव ट्रांसफॉर्मेशन फंड से एकमुश्त ग्रांट और M5 मोटरवे के पास साइट पर सड़क सुधार शामिल है।

हालांकि, इस पर अभी कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, इसकी घोषणा कंपनी जल्द ही कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Tata Chemicals ने Rallis India के 97 लाख शेयर खरीदे, 55 फीसदी के पार पहुंची हिस्सेदारी

First Published - July 19, 2023 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट