facebookmetapixel
कमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में कब आएंगे 2-2 हजार रुपये? चेक करें डेट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटस

टाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स 14 नवंबर को बोर्ड बैठक में Q2 और H1FY26 के नतीजे घोषित करेगी, साथ ही नए TMLCV शेयर की लिस्टिंग पर भी अपडेट देगी।

Last Updated- November 05, 2025 | 2:22 PM IST
Tata Motors
Representative Image

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Limited) ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित होगी। इस बैठक में कंपनी सितंबर तिमाही (Q2FY26) और पहली छमाही (H1FY26) के वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा करेगी। बैठक के बाद निवेशकों और एनालिस्ट्स के लिए एक कॉन्फ्रेंस कॉल भी आयोजित की जाएगी।

कंपनी की पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट ने यह भी बताया कि उसकी कमर्शियल व्हीकल्स सब्सिडियरी का नाम बदलकर अब Tata Motors Ltd. कर दिया गया है। यह बदलाव कंपनी के री-स्ट्रक्चरिंग और डीमर्जर प्रक्रिया का हिस्सा है। निवेशकों की नजर अब नए Tata Motors Commercial Vehicles शेयर की लिस्टिंग डेट पर भी टिकी है, जो इस महीने घोषित होने की उम्मीद है।

बैठक में मुख्य चर्चा के मुद्दे:

1. ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट्स: केवल Tata Motors Passenger Vehicles के अपने कारोबार के परिणाम।
2. अनऑडिटेड कंसॉलिडेटेड रिजल्ट्स (लिमिटेड रिव्यू के साथ): कंपनी की सभी सहायक कंपनियों और संयुक्त कारोबार के नतीजे। ये नतीजे BSE और NSE दोनों पर घोषित किए जाएंगे।

कंपनी ने यह भी बताया कि SEBI के Insider Trading Regulations के तहत ट्रेडिंग विंडो पहले ही 24 सितंबर 2025 से बंद कर दी गई है और यह नतीजों की घोषणा के 48 घंटे पूरे होने तक बंद रहेगी। इस दौरान टाटा मोटर्स के  डायरेक्टर्स और इनसाइडर कर्मचारी, कंपनी के शेयरों में कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

बैठक के बाद आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल में मैनेजमेंट निवेशकों और एनालिस्ट्स के साथ कंपनी के प्रदर्शन, सेगमेंट ग्रोथ और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेगा। यह कॉल उसी दिन कंपनी की वेबसाइट cars.tatamotors.com पर उपलब्ध होगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का प्रदर्शन भारत के पैसेंजर वाहन बाजार की स्थिति का अहम संकेतक माना जाता है। कंपनी के Nexon EV, Punch और Harrierजैसे इलेक्ट्रिक और SUV मॉडल्स की बिक्री हाल के महीनों में मजबूत रही है। अब बाजार की नजर फेस्टिव सीजन की बिक्री के रेवेन्यू और मार्जिन पर पड़ेगी।

First Published - November 5, 2025 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट