facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

टाटा मोटर्स का ग्लोबल दांव: इवेको खरीदेगी, जुटाएगी 1 अरब यूरो

इसके अलावा कंपनी टाटा कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी भुनाना चाह रही है ताकि 3.8 अरब यूरो (38,000 करोड़ रुपये) के ऋण को चुकाने में मदद मिल सके।

Last Updated- July 31, 2025 | 11:07 PM IST
Tata Motors

भारतीय वाणिज्यिक वाहन (सीवी) बाजार की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स इक्विटी (राइट्स निर्गम या पात्र संस्थागत निवेशकों) के जरिये करीब 1 अरब यूरो जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी टाटा कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी भुनाना चाह रही है ताकि 3.8 अरब यूरो (38,000 करोड़ रुपये) के ऋण को चुकाने में मदद मिल सके, जिसका इस्तेमाल वह इटली की पुरानी वाणिज्यिक वाहन कंपनी इवेको समूह को खरीदने के लिए करेगी। इस बीच, कंपनी भारत और अन्य बाजारों में जहां टाटा मोटर्स की दमदार स्थिति है वहां इवेको के उत्पाद पेश करेगी और लैटिन अमेरिका जैसे इवेको के मजबूत बाजारों में टाटा के उत्पाद करेगी।

कुल मिलाकर 2.2 लाख करोड़ रुपये (22 अरब यूरो) के सालाना राजस्व और 5.40 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री के साथ टाटा-इवेको की विलय वाली कंपनी यूरोप से करीब 50 फीसदी, भारत से करीब 35 फीसदी और लैटिन अमेरिका से 15 फीसदी राजस्व अर्जित करेगी और सही मायने में वैश्विक कंपनी बन जाएगी। इसके अलावा कंपनी की अमेरिका, एशियाई और अफ्रीकी बाजारों में भी उपस्थिति होगी।

सौदे की संभावना पर बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर 3.4 फीसदी लुढ़क गया था। कंपनी के समूह मुख्य वित्त अधिकारी पीबी बालाजी ने गुरुवार को निवेशकों की चिंताओं को दूर करते हुए अगले 12 से 18 महीनों के दौरान रकम जुटाने की रणनीति के बारे में बताया। गुरुवार को शेयर में कोई खास बदलाव नहीं आया और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 0.35 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ।

बालाजी ने कहा, ‘हमने डीमर्जर की घोषणा करते वक्त ही कहा था कि हम वाणिज्यिक वाहनों का कारोबार शुरू करेंगे। इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने अगला बड़ा कदम है।’ उन्होंने कहा कि यह सौदा आर्थिक तौर पर भी आकर्षक था क्योंकि हमने दोगुने एबिटा वाला एक लाभदायक कारोबार का अधिग्रहण किया था।

नुवामा के विश्लेषक रघुनंदन एनएल ने कहा कि इवेको का मूल्यांकन वर्ष 2024 के एबिटा का दोगुना है, जबकि डेमलर अथवा वॉल्वो जैसी वाणिज्यिक वाहन कंपनियों के मुकाबले यह 5 से 7 गुना है।

बालाजी ने कहा, ‘ईपीएस के नजरिये से देखा जाए तो पूंजी जुटाने के बाद दूसरे साल में यह वृद्धिशील हो जाता है।’ टाटा मोटर्स का लक्ष्य अधिग्रहण के लिए लिए गए ऋण को चार वर्ष के भीतर चुकाने का है। 3.8 अरब यूरो का ऋण मॉर्गन स्टेनली और एमयूएफजी के साथ मिलकर दिया जाएगा, जिन्होंने शुरुआती रकम देने की प्रतिबद्धता जताई है और अगले साल अप्रैल में कटौती की उम्मीद है।

First Published - July 31, 2025 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट