facebookmetapixel
Pharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगEuro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानेंApple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्सSaatvik Green Energy IPO: सोलर कंपनी का ₹900 करोड़ का इश्यू खुला, जानिए क्या करती है कंपनी; सब्सक्राइब करें या नहीं ?नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9% बढ़कर ₹10.82 लाख करोड़, रिफंड में गिरावट का असरसोने-चांदी के भाव उछले, विदेशी बाजारों में भी दिखी तेजी; MCX पर कैसा है ट्रेंड

टाटा मोटर्स का ग्लोबल दांव: इवेको खरीदेगी, जुटाएगी 1 अरब यूरो

इसके अलावा कंपनी टाटा कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी भुनाना चाह रही है ताकि 3.8 अरब यूरो (38,000 करोड़ रुपये) के ऋण को चुकाने में मदद मिल सके।

Last Updated- July 31, 2025 | 11:07 PM IST
Tata Motors

भारतीय वाणिज्यिक वाहन (सीवी) बाजार की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स इक्विटी (राइट्स निर्गम या पात्र संस्थागत निवेशकों) के जरिये करीब 1 अरब यूरो जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी टाटा कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी भुनाना चाह रही है ताकि 3.8 अरब यूरो (38,000 करोड़ रुपये) के ऋण को चुकाने में मदद मिल सके, जिसका इस्तेमाल वह इटली की पुरानी वाणिज्यिक वाहन कंपनी इवेको समूह को खरीदने के लिए करेगी। इस बीच, कंपनी भारत और अन्य बाजारों में जहां टाटा मोटर्स की दमदार स्थिति है वहां इवेको के उत्पाद पेश करेगी और लैटिन अमेरिका जैसे इवेको के मजबूत बाजारों में टाटा के उत्पाद करेगी।

कुल मिलाकर 2.2 लाख करोड़ रुपये (22 अरब यूरो) के सालाना राजस्व और 5.40 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री के साथ टाटा-इवेको की विलय वाली कंपनी यूरोप से करीब 50 फीसदी, भारत से करीब 35 फीसदी और लैटिन अमेरिका से 15 फीसदी राजस्व अर्जित करेगी और सही मायने में वैश्विक कंपनी बन जाएगी। इसके अलावा कंपनी की अमेरिका, एशियाई और अफ्रीकी बाजारों में भी उपस्थिति होगी।

सौदे की संभावना पर बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर 3.4 फीसदी लुढ़क गया था। कंपनी के समूह मुख्य वित्त अधिकारी पीबी बालाजी ने गुरुवार को निवेशकों की चिंताओं को दूर करते हुए अगले 12 से 18 महीनों के दौरान रकम जुटाने की रणनीति के बारे में बताया। गुरुवार को शेयर में कोई खास बदलाव नहीं आया और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 0.35 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ।

बालाजी ने कहा, ‘हमने डीमर्जर की घोषणा करते वक्त ही कहा था कि हम वाणिज्यिक वाहनों का कारोबार शुरू करेंगे। इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने अगला बड़ा कदम है।’ उन्होंने कहा कि यह सौदा आर्थिक तौर पर भी आकर्षक था क्योंकि हमने दोगुने एबिटा वाला एक लाभदायक कारोबार का अधिग्रहण किया था।

नुवामा के विश्लेषक रघुनंदन एनएल ने कहा कि इवेको का मूल्यांकन वर्ष 2024 के एबिटा का दोगुना है, जबकि डेमलर अथवा वॉल्वो जैसी वाणिज्यिक वाहन कंपनियों के मुकाबले यह 5 से 7 गुना है।

बालाजी ने कहा, ‘ईपीएस के नजरिये से देखा जाए तो पूंजी जुटाने के बाद दूसरे साल में यह वृद्धिशील हो जाता है।’ टाटा मोटर्स का लक्ष्य अधिग्रहण के लिए लिए गए ऋण को चार वर्ष के भीतर चुकाने का है। 3.8 अरब यूरो का ऋण मॉर्गन स्टेनली और एमयूएफजी के साथ मिलकर दिया जाएगा, जिन्होंने शुरुआती रकम देने की प्रतिबद्धता जताई है और अगले साल अप्रैल में कटौती की उम्मीद है।

First Published - July 31, 2025 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट