facebookmetapixel
12 महीने में 52% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 5 सॉलिड स्टॉक्स! शेयरखान की सलाह-खरीद लेंयोगी सरकार की 5वीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा के इंड​​​स्ट्रियल प्रोजेक्ट्स होंगे शुरूचीन की SAIC भारतीय कार वेंचर में घटाएगी हिस्सेदारी, नए निवेश रोकने का फैसलाIvalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभ

सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,09,300 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,26,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- September 18, 2025 | 9:59 AM IST
Gold and Silver rate today
सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 1,10,666 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। प्रतीकात्मक फोटो

Gold and Silver Rate today: सोने- चांदी के भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार (18 सितंबर) को दोनों के भाव गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को दोनों के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,09,300 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,26,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 642 रुपये की गिरावट के साथ 1,09,180 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,09,822 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 460 रुपये की गिरावट के साथ 1,09,362 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,09,366 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,09,157 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 1,10,666 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी की चमक भी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 985 रुपये की गिरावट के साथ 1,25,999 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,26,984 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 581 रुपये की गिरावट के साथ 1,26,403 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,26,614 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,25,999 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,30,450 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी फिसले

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 3,692.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,717.80 डॉलर प्रति औंस था।

खबर लिखे जाने के समय यह 20.70 डॉलर की गिरावट के साथ 3,697.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने 3,739.90 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 42 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 42.15 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.23 डॉलर की गिरावट के साथ 41.92 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,09,180 1,09,822 1,09,362
चांदी 1,25,999 1,26,984 1,26,403
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,692.50 3,717.80 3,697.10
चांदी 42 42.15 41.92

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। Last Trading Price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)  

First Published - September 18, 2025 | 9:59 AM IST

संबंधित पोस्ट