facebookmetapixel
ट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चाBS Blueprint: आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा खरीद में तेजी और IPR पूरी तरह भारत में, रक्षा सचिव सिंह ने कहापाक-सऊदी रक्षा समझौते पर भारत का सतर्क रुखइस दीवाली चमकेंगे नए सितारे त्योहारी महीने में सुपरस्टार्स के बिना ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं कई बड़ी फिल्मेंGST कटौती से सौर पंप होंगे सस्ते, किसानों को सालाना 1,750 करोड़ का लाभ: प्रह्लाद जोशीतीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भावGST 2.0: 40% जीएसटी में बदलाव से सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों की कार्यशील पूंजी अटकीPM Kisan Yojana: सीमा पर किसानों को जल्द मिलेगा पीएम-किसान लाभ, राज्य से प्रमाणन के बादचाबहार बंदरगाह की राह में रोड़ा, अमेरिका के कदम से भारत की रणनीति पर असरThe Blueprint Discourse: भारत के अंतरिक्ष विजन पर इसरो चेयरपर्सन डॉ. वी नारायणन [देखें]

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9% बढ़कर ₹10.82 लाख करोड़, रिफंड में गिरावट का असर

केंद्र सरकार ने FY26 में 25.2 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है। FY25 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.57 फीसदी बढ़कर 22.26 लाख करोड़ रुपये रहा था

Last Updated- September 19, 2025 | 10:39 AM IST
Net Direct Tax collection
ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 3.39 फीसदी बढ़कर 12.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। (प्रतीकात्मक फोटो)

Net Direct Tax Collection: वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में 17 सितंबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सालाना आधार (y-o-y) पर 9.18 फीसदी बढ़कर 10.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के आंकड़ों के अनुसार, यह बढ़ोतरी रिफंड में बड़ी गिरावट की वजह से हुई है।

इसमें नॉन-कॉरपोरेट टैक्स (व्यक्तियों, हिंदू अविभाजित परिवार, फर्म, बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स, एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स, लोकल अथॉरिटीज और आर्टिफिशियल ज्युडिशियल पर्सन द्वारा चुकाया गया टैक्स) 13.67 फीसदी बढ़कर 5.83 लाख करोड़ रुपये हो गया।

इसी अवधि में नेट कॉरपोरेट टैक्स 4.93 फीसदी बढ़कर 4.72 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) मामूली 0.57 फीसदी बढ़कर 26,305.72 करोड़ रुपये हो गया।

ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 3.39% बढ़ा

  • ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 3.39 फीसदी बढ़कर 12.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि रिफंड 23.87 फीसदी घटकर 1.60 लाख करोड़ पर आ गया। कुल रिफंड में से कॉरपोरेट रिफंड का हिस्सा 1.23 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 13.13 फीसदी बढ़ा।
  • वहीं नॉन-कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स को दिए गए रिफंड में 63.39 फीसदी की गिरावट आई और यह 37,306.72 करोड़ रुपये रहा।
  • कुल ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स में कॉरपोरेट टैक्स 5.95 लाख करोड़, नॉन-कॉरपोरेट टैक्स 6.20 लाख करोड़, STT 26,305.72 करोड़ और अन्य टैक्स 297.13 करोड़ रुपये रहा।
  • केंद्र सरकार ने FY26 में 25.2 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है। FY25 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.57 फीसदी बढ़कर 22.26 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो बजट अनुमान 22.07 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

EY के पार्टनर समीर कनाबार के मुताबिक, सरकार ने पहली तिमाही में रिफंड अग्रिम रूप से जारी कर दिए थे, इसलिए दूसरी तिमाही में ऐसा आउटगो नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में नरमी कॉरपोरेट प्रॉफिटेबिलिटी में कमी और ज्यादा कैपिटल एक्सपेंडिचर के चलते डिप्रिसिएशन क्लेम बढ़ने का नतीजा है।

इस बीच, 17 सितंबर तक अग्रिम कर (Advance Tax) कलेक्शन 2.90 फीसदी बढ़ा। अग्रिम कर चार किश्तों में 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च को जमा किया जाता है। FY26 में 17 सितंबर तक नॉन-कॉरपोरेट एडवांस टैक्स 7.30 फीसदी घटकर ₹96,783.94 करोड़ रहा, जबकि कॉरपोरेट एडवांस टैक्स 6.11 फीसदी बढ़कर 3.52 लाख करोड़ रुपये हो गया।

PwC के पार्टनर हितेश सावनी के अनुसार, ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स ग्रोथ 3.39 फीसदी पर आना दो वजहों से है- नॉन-कॉरपोरेट एडवांस टैक्स में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट और पिछले साल के मजबूत कलेक्शन का बेस इफेक्ट। कॉरपोरेट एडवांस टैक्स स्थिर रहा, लेकिन STT की धीमी बढ़त और नॉन-कॉरपोरेट रिफंड में बड़ी गिरावट से टैक्स कलेक्शन में असमानता झलकती है।

Tax Connect Advisory के पार्टनर विवेक Jalan ने कहा कि FY 25-26 के लिए व्यक्तिगत आयकर में भारी कटौती की वजह से नॉन-कॉरपोरेट एडवांस टैक्स लगभग 7 फीसदी गिरा है। इसके अलावा ITR में कटौतियों की कड़ी मॉनिटरिंग और ज्यादा खुलासों के चलते रिफंड को गहराई से जांचा जा रहा है, इसलिए नॉन-कॉरपोरेट रिफंड साल-दर-साल लगभग एक-तिहाई रह गया है।

First Published - September 19, 2025 | 10:39 AM IST

संबंधित पोस्ट