facebookmetapixel
जिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनी

टाटा-स्कोडा की रेलवे और मेट्रो सेक्टर में एंट्री, बनाएंगे हाई-टेक कलपुर्जे

यह नई कंपनी मध्य उच्च रफ्तार और क्षेत्रीय ट्रेनों, मेट्रो और हल्के रेल वाहनों के लिए कन्वर्टर, ड्राइव और सहायक कन्वर्टर के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Last Updated- July 09, 2025 | 10:16 PM IST
TATA AutoComp signs pact with Skoda group to make transportation components

भारत की टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स और चेक के वाहन विनिर्माता स्कोडा ग्रुप ने आज भारतीय रेल और मेट्रो पुर्जा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए संयुक्त उद्यम का ऐलान किया, जो प्रणोदन प्रणाली और अन्य पुर्जा निर्माण पर केंद्रित है। टाटा ऑटोकॉम्प ने बयान में कहा, ‘दोनों साझेदारों के संयुक्त स्वामित्व वाली यह नई कंपनी मध्य उच्च रफ्तार और क्षेत्रीय ट्रेनों, मेट्रो और हल्के रेल वाहनों के लिए कन्वर्टर, ड्राइव और सहायक कन्वर्टर के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी। विनिर्माण कार्य भारत में ही होंगे। इस संयुक्त उद्यम में करोड़ों यूरो का निवेश शामिल है और इससे इस क्षेत्र को आर्थिक तथा तकनीकी लाभ मिलने की उम्मीद है।’

राष्ट्रीय परिवहन सेवा भारतीय रेलवे अपने पुराने बेड़े को आधुनिक रेल प्रणालियों से तब्दील करने और देश भर के शहरों में मेट्रो नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में सरकार द्वारा किए गए पूंजीगत व्यय का लाभ उठाने पर विचार कर कर रही है। कई मौजूदा कंपनियों ने हाल ही में कलपुर्जा कारोबार में अपने निवेश में इजाफा किया है और कुछ कंपनियों ने इस क्षेत्र में विविधता भी की है।

टाटा ऑटोकॉम्प के वाइस-चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, ‘स्कोडा समूह के साथ हमारा सहयोग अत्याधुनिक विद्युत प्रणोदन प्रणालियों और कलपुर्जों की शुरुआत करके भारतीय रेलवे और मेट्रो क्षेत्र में हमारी मौजूदगी को बढ़ाने वाला है।’

165 साल पुराना स्कोडा समूह पहले से ही यूरोपीय सार्वजनिक परिवहन के लिए कलपुर्जे बनाता है। भारत में तकनीकी विशेषज्ञता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समूह ने नई दिल्ली में टाटा ऑटोकॉम्प के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया।

स्कोडा समूह के मुख्य कार्य अधिकारी और निदेशक मंडल के चेयरमैन पेट्र नोवोत्नी ने कहा, ‘टाटा ऑटोकॉम्प के साथ मिलकर हम भारत में उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता ला रहे हैं, जो न केवल चेक गणराज्य में, बल्कि अन्य यूरोपीय देशों में भी वर्षों के विकास और सिद्ध समाधानों का प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों को आधुनिक रेल समाधानों की बढ़ती मांग का नेतृत्व करने और उसमें अग्रणी बने रहने में सक्षम बनाएगी।’

First Published - July 9, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट