facebookmetapixel
X पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागू

टाटा-स्कोडा की रेलवे और मेट्रो सेक्टर में एंट्री, बनाएंगे हाई-टेक कलपुर्जे

यह नई कंपनी मध्य उच्च रफ्तार और क्षेत्रीय ट्रेनों, मेट्रो और हल्के रेल वाहनों के लिए कन्वर्टर, ड्राइव और सहायक कन्वर्टर के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Last Updated- July 09, 2025 | 10:16 PM IST
TATA AutoComp signs pact with Skoda group to make transportation components

भारत की टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स और चेक के वाहन विनिर्माता स्कोडा ग्रुप ने आज भारतीय रेल और मेट्रो पुर्जा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए संयुक्त उद्यम का ऐलान किया, जो प्रणोदन प्रणाली और अन्य पुर्जा निर्माण पर केंद्रित है। टाटा ऑटोकॉम्प ने बयान में कहा, ‘दोनों साझेदारों के संयुक्त स्वामित्व वाली यह नई कंपनी मध्य उच्च रफ्तार और क्षेत्रीय ट्रेनों, मेट्रो और हल्के रेल वाहनों के लिए कन्वर्टर, ड्राइव और सहायक कन्वर्टर के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी। विनिर्माण कार्य भारत में ही होंगे। इस संयुक्त उद्यम में करोड़ों यूरो का निवेश शामिल है और इससे इस क्षेत्र को आर्थिक तथा तकनीकी लाभ मिलने की उम्मीद है।’

राष्ट्रीय परिवहन सेवा भारतीय रेलवे अपने पुराने बेड़े को आधुनिक रेल प्रणालियों से तब्दील करने और देश भर के शहरों में मेट्रो नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में सरकार द्वारा किए गए पूंजीगत व्यय का लाभ उठाने पर विचार कर कर रही है। कई मौजूदा कंपनियों ने हाल ही में कलपुर्जा कारोबार में अपने निवेश में इजाफा किया है और कुछ कंपनियों ने इस क्षेत्र में विविधता भी की है।

टाटा ऑटोकॉम्प के वाइस-चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, ‘स्कोडा समूह के साथ हमारा सहयोग अत्याधुनिक विद्युत प्रणोदन प्रणालियों और कलपुर्जों की शुरुआत करके भारतीय रेलवे और मेट्रो क्षेत्र में हमारी मौजूदगी को बढ़ाने वाला है।’

165 साल पुराना स्कोडा समूह पहले से ही यूरोपीय सार्वजनिक परिवहन के लिए कलपुर्जे बनाता है। भारत में तकनीकी विशेषज्ञता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समूह ने नई दिल्ली में टाटा ऑटोकॉम्प के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया।

स्कोडा समूह के मुख्य कार्य अधिकारी और निदेशक मंडल के चेयरमैन पेट्र नोवोत्नी ने कहा, ‘टाटा ऑटोकॉम्प के साथ मिलकर हम भारत में उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता ला रहे हैं, जो न केवल चेक गणराज्य में, बल्कि अन्य यूरोपीय देशों में भी वर्षों के विकास और सिद्ध समाधानों का प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों को आधुनिक रेल समाधानों की बढ़ती मांग का नेतृत्व करने और उसमें अग्रणी बने रहने में सक्षम बनाएगी।’

First Published - July 9, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट