फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी ने अपनी सभी नियमित महिला डिलिवरी पार्टनरों के लिए हर महीने दो दिन के सवैतनिक माहवारी (पीरियड) अवकाश की शुरुआत की है। यह अवकाश लेने पर उन्हें न्यूनतम वेतन मुहैया कराया जाएगा।
इसके अलावा नीति में महिला डिलिवरी पाटर्नरों के लिए वाहन पहुंच सुनिश्चित करने, स्वच्छ रेस्टरूम और सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन की बात भी कही गई है। स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस मिहिर शाह ने कहा कि बहुत बड़ी तादाद में महिलाएं डिलिवरी का काम इसलिए नहीं करतीं क्योंकि माहवारी के दौरान सड़क पर निकलना बहुत ही असहज करने वाली बात है।
शाह ने कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘इन महिलाओं को माहवारी संबंधी किसी भी चुनौती में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से हमने अपनी सभी नियमित महिला डिलिवरी पार्टनरों के लिए हर महीने दो दिन के सवैतनिक अवकाश की व्यवस्था की है। हमारे उद्योग में अपनी तरह के इस पहले कदम के बाद महिला डिलिवरी पार्टनरों के पास यह विकल्प होगा कि वे अपने मासिक चक्र के दौरान छुट्टी ले सकें और इस दौरान उन्हें न्यूनतम आय गारंटी का लाभ भी मिलेगा।’
स्विगी के दो लाख से अधिक डिलिवरी पार्टनर हैं जिनमें से करीब 1,000 महिलाएं हैं। सन 2016 में स्विगी ने पुणे में पहली महिला डिलिवरी पार्टनर नियुक्त की थी। शाह ने कहा कि तब से अब तक कंपनी हर प्रकाश से समावेशन और विविधता लाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान कंपनी महिला डिलिवरी पार्टनरों की तादाद बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
शाह ने कहा कि स्विगी ऐसा माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जहां अधिक से अधिक महिलाएं डिलिवरी पार्टनर के रूप में उसके साथ जुडऩे के लिए प्रोत्साहित हों। इसी के तहत कंपनी उन्हें किराए पर इलेक्ट्रिक वाहन दिलाने पर काम कर रही है। करीब 22 फीसदी महिला डिलिवरी पार्टनर कम दूरी में साइकिल से आपूर्ति करती हैं।