facebookmetapixel
44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Today: GIFT Nifty से कमजोर संकेत, एशियाई बाजार लाल निशान में; जानें कैसी होगी शेयर मार्केट की शुरुआतसुरंग परियोजनाओं में अब ‘जोखिम रजिस्टर’ अनिवार्यNARCL की वसूली में दो गुना से अधिक उछाल, फंसे ऋणों का समाधान तेजी सेआईपीओ में म्यूचुअल फंडों की भारी हिस्सेदारी, निवेशकों की नजरें बढ़ींविदेशी बाजारों की सुस्ती से ऑटो कलपुर्जा कंपनियों पर दबावAI बना एयरटेल का ग्रोथ इंजन, कैपेक्स और ऑपेक्स दोनों पर दिखा फायदाStocks to Watch Today: Wipro, Dr Reddy’s, Paytm समेत कई शेयर फोकस में; चेक करें लिस्ट100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्ताव

स्विगी देगी दो दिन का मासिक धर्म अवकाश

Last Updated- December 12, 2022 | 12:07 AM IST

फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी ने अपनी सभी नियमित महिला डिलिवरी पार्टनरों के लिए हर महीने दो दिन के सवैतनिक माहवारी (पीरियड) अवकाश की शुरुआत की है। यह अवकाश लेने पर उन्हें न्यूनतम वेतन मुहैया कराया जाएगा।
इसके अलावा नीति में महिला डिलिवरी पाटर्नरों के लिए वाहन पहुंच सुनिश्चित करने, स्वच्छ रेस्टरूम और सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन की बात भी कही गई है। स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस मिहिर शाह ने कहा कि बहुत बड़ी तादाद में महिलाएं डिलिवरी का काम इसलिए नहीं करतीं क्योंकि माहवारी के दौरान सड़क पर निकलना बहुत ही असहज करने वाली बात है।
शाह ने कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘इन महिलाओं को माहवारी संबंधी किसी भी चुनौती में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से हमने अपनी सभी नियमित महिला डिलिवरी पार्टनरों के लिए हर महीने दो दिन के सवैतनिक अवकाश की व्यवस्था की है। हमारे उद्योग में अपनी तरह के इस पहले कदम के बाद महिला डिलिवरी पार्टनरों के पास यह विकल्प होगा कि वे अपने मासिक चक्र के दौरान छुट्टी ले सकें और इस दौरान उन्हें न्यूनतम आय गारंटी का लाभ भी मिलेगा।’
स्विगी के दो लाख से अधिक डिलिवरी पार्टनर हैं जिनमें से करीब 1,000 महिलाएं हैं। सन 2016 में स्विगी ने पुणे में पहली महिला डिलिवरी पार्टनर नियुक्त की थी। शाह ने कहा कि तब से अब तक कंपनी हर प्रकाश से समावेशन और विविधता लाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान कंपनी महिला डिलिवरी पार्टनरों की तादाद बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
शाह ने कहा कि स्विगी ऐसा माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जहां अधिक से अधिक महिलाएं डिलिवरी पार्टनर के रूप में उसके साथ जुडऩे के लिए प्रोत्साहित हों। इसी के तहत कंपनी उन्हें किराए पर इलेक्ट्रिक वाहन दिलाने पर काम कर रही है। करीब 22 फीसदी महिला डिलिवरी पार्टनर कम दूरी में साइकिल से आपूर्ति करती हैं।

First Published - October 20, 2021 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट