फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी ने अपग्रेडेड मेंबरशिप प्रोग्राम ‘स्विगी वन’ शुरू किया है। इसके तहत कंपनी अपने सदस्यों को फ्री डिलिवरी, डिस्काउंट और सभी स्विगी सेवाओं का लाभ प्रदान कराती है। आगामी महीनों में अतिरिक्त डिस्काउंट और लाभ को स्विगी की अन्य पेशकशों के साथ भी जोड़ा जाएगा, जिनमें पिक अप और ड्रॉप सर्विस स्विगी जेनी और मीट स्टोर जैसी पेशकश शामिल हैं।
स्विगी वन एक ऐसा एक-स्तरीय सदस्यता कार्यक्रम है जो करीब 70,000 लोकप्रिय रेस्तरांओं से असीमित फ्री डिलिवरी के साथ साथ 99 रुपये से अधिक के सभी ऑर्डरों पर असीमित फ्री इंस्टामार्ट डिलिवरी की सुविधा भी मुहैया कराता है। इसके अलावा, सदस्य भागीदार रेस्टोरेंट से अपने फूड ऑर्डरों पर 30 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। ‘स्विगी वन’ का जल्द ही उसके सदस्यों के लिए जेनी डिलिवरी पर विस्तार किया जाएगा।
स्विगी में एसवीपी रेवेन्यू ऐंड ग्रोथ, अनुज राठी ने कहा, ‘उपभोक्ताओं के लिए बेमिसाल सुविधाएं मुहैया कराने के मिशन के साथ हमने सभी फूड डिलिवरी, एक्सप्रेस ग्रोसरी और अन्य के लिए अपनी पेशकशों को शुरू किया है। नया पेश स्विगी वन प्रोग्राम ये सभी पेशकशें एक सदस्यता प्लान के तहत मुहैया कराता है जिससे नियमित स्विगी उपयोगकर्ताओं को कई वित्तीय बचत/लाभ मिलेंगे। हम इस नई पेशकश को लेकर उत्साहित हैं।’
सॉफ्टबैंक-समर्थित स्विगी ने अपने सदस्यता कार्यक्रम को महामारी के बाद कंज्यूमर ऑर्डरिंग पैटर्न के अनुरूप बनाया है और अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए श्रेष्ठ वैल्यू की पेशकश पर जोर दिया है। मौजूदा समय में, स्विगी वन मेंबरशिप की पेशकश पहले 3 महीनों के लिए 299 रुपये और 12 महीने के लिए 899 रुपये पर की जा रही है, जिसमें सदस्य को सालाना प्लान के लिए महज 75 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे। यह कार्यक्रम मौजूदा समय में लखनऊ, पुणे, त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा समेत चार शहरों में चल रहा है और अगले दो-तीन सप्ताह में इसका विस्तार 500 से ज्यादा शहरों में किया जाएगा और इसके साथ ही यह देश में सबसे बड़े और संपूर्ण सदस्यता कार्यक्रम में से एक बन जाएगा। सभी मौजूदा स्विगी सुपर सदस्य स्वत: ही नि:शुल्क तौर पर अपने एक्टिव सबस्क्रिप्शन की शेष अवधि के लिए स्विगी वन प्रोग्राम में तब्दील हो जाएंगे।