facebookmetapixel
2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीब

हड़ताल से सैमसंग की चेन्नई इकाई में उत्पादन पर असर

मीडिया की खबरों के अनुसार श्रीपेरम्बदुर संयंत्र देश में सैमसंग के 12 अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व में करीब 20 से 30 प्रतिशत का योगदान देता है।

Last Updated- September 10, 2024 | 11:06 PM IST
Samsung IPO

चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दूर श्रीपेरम्बदुर में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) की विनिर्माण इकाई के कुल 1,700 कर्मचारियों में से तकरीबन 85 प्रतिशत ने मंगलवार को दूसरे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी। इससे इकाई का परिचालन प्रभावित हुआ। कर्मचारियों की मांगों में वेतन बढ़ोतरी और संयंत्र में कर्मचारी संघ को काम करने देने की स्वतंत्रता शामिल है।

इस इकाई में टेलीविजन, कलर मॉनिटर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन का विनिर्माण किया जाता है। कांचीपुरम जिले के सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के नेता और सैमसंग इंडिया वर्कर्स यूनियन (एसआईडब्ल्यूयू) के अध्यक्ष ई मुथुकुमार के अनुसार करीब 85 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि कर्मचारियों का कल्याण उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

दिलचस्प यह है कि जुलाई में ही श्रीपेरम्बदुर के निकट सुंगुवरचत्रम में दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी के कारखाने में सीटू के समर्थन से एसआईडब्ल्यूयू का गठन किया गया था। यूनियन ने उस समय दक्षिण कोरिया के सोल में हड़ताल कर रहे सैमसंग के 30,000 कर्मचारियों के साथ एकजुटता भी दिखाई थी।

मुथुकुमार ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम चाहते हैं कि औसत वेतन 25,000 रुपये से बढ़कर 36,000 रुपये हो। इसके अलावा कर्मचारियों के काम करने का समय कारखाना अधिनियम के अनुसार आठ घंटे होना चाहिए और उन्हें 11 घंटे काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, जब तक कि कर्मचारी सहमति से अतिरिक्त समय न दे रहे हों।’

सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘सैमसंग इंडिया में कर्मचारियों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कर्मचरियों को काई शिकायत हो, तो हम अपने कर्मचारियों की शिकायतों को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से उनके साथ जुड़ते हैं और सभी कानूनों और नियमों का पालन करते हैं। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हमारे उपभोक्ताओं को कोई व्यवधान न हो।’

वर्तमान में कंपनी की भारत में दो विनिर्माण इकाइयां हैं – नोएडा और श्रीपेरम्बदुर में। मीडिया की खबरों के अनुसार श्रीपेरम्बदुर संयंत्र देश में सैमसंग के 12 अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व में करीब 20 से 30 प्रतिशत का योगदान देता है।

First Published - September 10, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट