facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

लवासा कॉर्प का नया फॉरेंसिक ऑडिट चाहे भारतीय स्टेट बैंक

Last Updated- December 15, 2022 | 7:54 AM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एचसीसी की रियल एस्टेट सहायक इकाई लवासा कॉरपोरेशन की नई समेकित लेनदेन समीक्षा और फॉरेंसिक ऑडिट की मांग की है, जिससे कि समेकित आधार पर कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर तस्वीर स्पष्ट हो सके।
राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) द्वारा लवासा की सभी कंपनियों की समेकित दिवालिया प्रक्रिया को हरी झंडी दिए जाने के बाद नए फॉरेंसिक ऑडिट की जरूरत पैदा हुई। रियल एस्टेट कंपनी अपने 7,700 करोड़ रुपये के ऋणों को चुकाने में विफल रही जिसके बाद 2018 में लवासा कॉरपोरेशन को ऋण समाधान के लिए भेजा गया था। लवासा के ऋणदाताओं में शामिल ऐक्सिस बैंक ने 1,266 करोड़ रुपये के सर्वाधिक बकाया का दावा किया। लवासा की पैतृक एचसीसी भी बैंक ऋणों की अदायगी को लेकर विफल रही।
9 जून को आयोजित सीओसी की बैठक में एसबीआई ने कहा कि लवासा से संबंधित पक्षों के बीच कई लेनदेन हुए और व्यक्तिगत टीआरए संपूर्ण अवलोकन मुहैया कराने में सक्षम नहीं हो सकते। एसबीआई ने कहा है कि कुछ खास लेनदेन इतने जटिल हैं कि सीओसी को प्रत्येक कंपनी के लिए अलग अलग टीआरए रिपोर्टों के आधार पर परस्पर संबंधों की व्याख्या करना मुश्किल होगा। एसबीआई का कहना है कि ताजा ऑडिट से सभी इकाइयों के लिए संपूर्ण टीआरए रिपोर्ट के जरिये इस तरह के पारस्परिक संबंधों के बारे में सही जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। एसबीआई की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए सीओसी के चेयरमैन शैलेश वर्मा ने कहा कि एलसीएल और वारसगांव ऐसेट्स मैंटेनेंस लिमिटेड (डब्ल्यूएएमएल) के संदर्भ में टीआरए उनके पूर्ववर्ती रिजोल्यूशन प्रोफेशनलों द्वारा पहले ही किया जा चुका है और जरूरी आवेदन एनसीएलटी के समक्ष पेश किए जा चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि अन्य बैंकों का कहना है कि यदि एसबीआई समेकित फॉरेंसिक ऑडिट चाहता है तो उसे ऑडिट के लिए भुगतान करना चाहिए और सभी बैंकों से भुगतान करने को नहीं कहा जाना चाहिए। लेनदारों में से एक अर्सिल ने कहा कि यह निर्णय सीओसी को लेना होगा कि क्या फॉरेंसिक ऑडिट की जरूरत है या नहीं।
सीओसी के लिए कानूनी सलाहकार शार्दूल अमरचंद मंगलदास ने स्पष्ट किया है कि फॉरेंसिक ऑडिट कराना कुछ खास वर्ग के लेनदारों द्वारा लिया गया व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है, और बैंक को इसका खर्च वहन करने की जरूरत होगी।

First Published - June 27, 2020 | 12:33 AM IST

संबंधित पोस्ट