facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

साल 2024 में टेक फंडिंग बढ़ी, सौदों की संख्या घटी

मुरुगप्पा समूह की टीआई क्लीन मोबिलिटी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने क्रमश: 35.9 करोड़ डॉलर और 35 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई।

Last Updated- December 19, 2024 | 10:29 PM IST
फिनटेक नियो ने 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए, संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में होगा विस्तार Neo Group raises $47.6 million led by MUFG Bank, Euclidean Capital

देश के प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने साल 2024 में निवेशकों से अब तक 11.3 अरब डॉलर की रकम जुटाई है। इसमें पिछले वर्ष जुटाई गए 10.7 अरब डॉलर की तुलना में छह प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है जो रकम जुटाने की कवायद के रुझान में दो साल की नरमी के बाद सुधार का संकेत है। अलबत्ता पिछले वर्षों के दौरान फंडिंग के अधिक स्तर की तुलना में सौदों की गतिविधि का मूल्य साल 2022 और 2021 की तुलना में क्रमश: 55.5 प्रतिशत और 69.6 प्रतिशत घटा है। बाजार पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों से पता चलता है कि देश के स्टार्टअप से जुड़े तंत्र ने साल 2021 में 37.2 अरब डॉलर और साल 2022 में 25.4 अरब डॉलर की रकम जुटाई।

रकम जुटाने की कवायद के दौर की संख्या साल 2023 के 2,114 की तुलना में साल 2024 में घटकर 1,448 रह गई। यह साल 2021 में नजर आए पांच साल के शीर्ष स्तर 3,311 के मुकाबले बहुत कम रही। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने इस साल रकम जुटाने के बड़े दौर किए और कुल 1.35 अरब डॉलर जुटाए। मुरुगप्पा समूह की टीआई क्लीन मोबिलिटी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने क्रमश: 35.9 करोड़ डॉलर और 35 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई, जो इस साल रकम जुटाने के प्रमुख दौर में से एक रहा।

साल 2024 में निवेशकों ने रकम जुटाने वाले बाद के दौरों में 7.1 अरब डॉलर का निवेश किया। इसके बाद शुरुआती दौर में 3.2 अरब डॉलर और सीड राउंड में 97.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया।

साल 2024 के दौरान अधिग्रहणों की संख्या 19.3 प्रतिशत घटकर 113 रह गई जबकि साल 2023 में यह संख्या 140 थी। हालांकि शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों की संख्या इस साल बढ़कर 37 हो गई। यह कम से कम पांच साल के दौरान सर्वाधिक संख्या है जबकि साल 2023 में ऐसी कंपनियों की संख्या 21 थी।
इस साल प्रौद्योगिकी से जुड़े तंत्र में कुल छह यूनिकॉर्न कंपनियां बनीं जबकि साल 2023 में यह संख्या केवल 2 थी। क्विक कॉमर्स श्रेणी, गिग अर्थव्यवस्था, खुदरा और उद्यम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।

First Published - December 19, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट