facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

SRL Diagnostics IPO: Fortis की डायग्नोस्टिक्स कंपनी जल्द लाएगी 2000 करोड़ रुपये का आईपीओ

Last Updated- February 16, 2023 | 10:15 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

SRL Diagnostics IPO: SRL Diagnostics, जल्द ही अपना IPO लाने वाली है। SRL, फोर्टिस हेल्थकेयर की सब्सिडियरी कंपनी है और ये 2000 करोड़ रुपये के आईपीओ को लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए इंवेस्टमेंट बैंकर्स से बातचीत भी शुरू कर दी है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एसआरएल इस पर और विचार विमर्श कर रही है। वहीं Fortis की बात करें तो इसे मलेशिया के IHH Healthcare ने साल 2018 में खरीद लिया था।

बता दें कि IHH Healthcare के पास फोर्टिस हेल्थकेयर की 31.17 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी के 68.83 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है। यह मार्केट में लिस्टेड है।

एसआरएल डायग्नोस्टिक्स की बात करें तो इसकी लैब देश भर में मौजूद हैं लेकिन इसका रेवेन्यू के मामले में यह दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर Dr Lal Pathlabs है।

SRL Diagnostics IPO:

Fortis Healthcare की सब्सिडियरी SRL Diagnostics 2 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) का हो सकता है।

बता दें कि SRL Diagnostics में प्रमोटर ग्रुप की 57.68 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसके अलावा, NY Jacob Ballas और विश्व बैंक की डेवलपमेंट फाइनेंस इकाई IFC जैसी फर्मों की भी इसमें 31.52 फीसदी हिस्सेदारी है।

डायग्नोस्टिक सेग्मेंट की बात करें तो घरेलू मार्केट में इस सेक्टर की स्थिती कुछ खास नहीं है। पिछले बीते तीन महीने में Dr Lal Path Labs 16.5 फीसदी गिरा और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर भी 19 फीसदी टूटा। वहीं थायरोकेयर भी 26.7 फीसदी गिर चुका है।

SRL Diagnostics की बात करें तो कोरोना के केस में कमी होते ही इसके कारोबार पर भी असर देखने को मिला। लेकिन नॉन-कोविड रेवेन्यू दिसंबर 2022 तिमाही में इसका सालाना आधार में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 388.5 करो़ रुपये से बढ़कर 331.5 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - February 16, 2023 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट