facebookmetapixel
Groww Share Price: ₹190 का लेवल करेगा टच? Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लोअवैध वॉकी-टॉकी बिक्री पर CCPA सख्त; Meta, Amazon, Flipkart और Meesho पर ₹10-10 लाख का जुर्मानाElectric Two-Wheelers: जो स्टार्टअप आगे थे, अब पीछे! इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा उलटफेरIT कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? पुराना मॉडल दबाव मेंBharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूत

SRL Diagnostics IPO: Fortis की डायग्नोस्टिक्स कंपनी जल्द लाएगी 2000 करोड़ रुपये का आईपीओ

Last Updated- February 16, 2023 | 10:15 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

SRL Diagnostics IPO: SRL Diagnostics, जल्द ही अपना IPO लाने वाली है। SRL, फोर्टिस हेल्थकेयर की सब्सिडियरी कंपनी है और ये 2000 करोड़ रुपये के आईपीओ को लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए इंवेस्टमेंट बैंकर्स से बातचीत भी शुरू कर दी है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एसआरएल इस पर और विचार विमर्श कर रही है। वहीं Fortis की बात करें तो इसे मलेशिया के IHH Healthcare ने साल 2018 में खरीद लिया था।

बता दें कि IHH Healthcare के पास फोर्टिस हेल्थकेयर की 31.17 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी के 68.83 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है। यह मार्केट में लिस्टेड है।

एसआरएल डायग्नोस्टिक्स की बात करें तो इसकी लैब देश भर में मौजूद हैं लेकिन इसका रेवेन्यू के मामले में यह दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर Dr Lal Pathlabs है।

SRL Diagnostics IPO:

Fortis Healthcare की सब्सिडियरी SRL Diagnostics 2 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) का हो सकता है।

बता दें कि SRL Diagnostics में प्रमोटर ग्रुप की 57.68 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसके अलावा, NY Jacob Ballas और विश्व बैंक की डेवलपमेंट फाइनेंस इकाई IFC जैसी फर्मों की भी इसमें 31.52 फीसदी हिस्सेदारी है।

डायग्नोस्टिक सेग्मेंट की बात करें तो घरेलू मार्केट में इस सेक्टर की स्थिती कुछ खास नहीं है। पिछले बीते तीन महीने में Dr Lal Path Labs 16.5 फीसदी गिरा और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर भी 19 फीसदी टूटा। वहीं थायरोकेयर भी 26.7 फीसदी गिर चुका है।

SRL Diagnostics की बात करें तो कोरोना के केस में कमी होते ही इसके कारोबार पर भी असर देखने को मिला। लेकिन नॉन-कोविड रेवेन्यू दिसंबर 2022 तिमाही में इसका सालाना आधार में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 388.5 करो़ रुपये से बढ़कर 331.5 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - February 16, 2023 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट