‘सीरियस इंडिया एयरलाइंस’ (Sirius India Airlines) ने भारत के एविएशन सेक्टर में कदम रख लिया है। कंपनी ने एयर चार्टर बिजेनस की दुनिया में एंट्री की है ।
ऐरावत एविएशन के साथ पार्टनरशिप
Sirius India Airlines दुबई स्थित ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप के ऐरावत एविएशन (Airavat Aviation) के साथ पार्टनरशिप की है। इसे स्पाइसजेट के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरुण कश्यप ने लॉन्च किया है।
कश्यप विमानन उद्योग का 25 वर्षों से हिस्सा रहे हैं। इन्होंने स्पाइसजेट के अलावा, जेट एयरवेज, फ्लाई दुबई, ओमान एयर, एयर इंडिया में प्रमुख पदों पर अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Tesla In India: मैन्युफैक्टरिंग प्लांट के लिए Reliance से बात कर रहे Elon Musk, ज्वाइंट वेंचर पर हो सकती है बात
क्या है कंपनी का लक्ष्य?
मंगलवार को जारी हुई एक विज्ञप्ति के अनुसार, Sirius India Airlines का लक्ष्य इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक लगभग एक दर्जन टॉप 9-सीटर से 100-सीटर चार्टर एयरक्राफ्ट जोड़कर अपने बेड़े का विस्तार करना है।
“सिरियस इंडिया एयरलाइंस, ऐरावत एविएशन के सहयोग से, शुरुआत में Hawker 4000 एयरक्राफ्ट के माध्यम से उड़ानें संचालित करेगी, जबकि यह आने वाले महीनों में अपने बेड़े के आकार को तीन विमानों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, “ज्वाइंट वेंचर का लक्ष्य भारत और ग्लोबल लेवल पर चार्टर बिजनेस, आंशिक स्वामित्व के क्षेत्र में वन-स्टॉप सोल्यूशन प्रोवाइड करना है।”
ऐरावत विशेष लक्जरी प्राइवेट जेट सर्विस प्रदान करता है। यह पहले से ही मध्य पूर्व, यूरोप, अफ्रीका और एशिया में मौजूद है।