वैश्विक अनिश्चितता और ग्राहकों द्वारा निर्णय लेने में देरी का असर देश की प्रमुख आईटी कंपनी के नतीजों में दिखा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1.7 फीसदी घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी को 12,434 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 5.2 फीसदी बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी की आय महज 0.79 फीसदी बढ़ी है। हालांकि कंपनी के नतीजे ब्लूमबर्ग के अनुमान से कमतर रहे। ब्लूमबर्ग ने टीसीएस की आय 64,848 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 12,766 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।
पूरे वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 5.8 फीसदी बढ़कर 48,553 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 6 फीसदी बढ़कर 2,55,342 करोड़ रुपये रही। आय के मामले में टीसीएस ने 30 अरब डॉलर का कीर्तिमान पार कर लिया।
टीसीएस के सीईओ और एमडी के कृत्तिवासन ने स्वीकार किया कि अमेरिकी शुल्क का कंपनी पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘हमने जनवरी में बाजार की धारणा और गैर-जरूरी खर्च में सुधार के शुरुआती संकेतों के बारे में बात की थी मगर शुल्क के बारे में चर्चाओं के कारण यह जारी नहीं रह सका। गैर-जरूरी निवेश और परियोजना में तेजी लाने में देर की जा रही है।’
शुल्क का असर सबसे ज्यादा उपभोक्ता और वाहन सेगमेंट पर पड़ेगा मगर सकारात्मक बात यह है कि बीएफएसआई सेगमेंट में वृद्धि हुई है। टीसीएस की ऑर्डर बुक 12.2 अरब डॉलर की रही जो किसी भी तिमाही में दूसरी सबसे बड़ी है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का टीसीवी 10.2 अरब डॉलर था।
कुल मिलाकर चौथी तिमाही का प्रदर्शन पिछली तिमाहियों जैसा ही रहा। अमेरिका और यूरोप जैसे अधिकांश बाजारों में नरमी बनी रही। भारत में भी कंपनी की वृद्धि थोड़ी धीमी हुई क्योंकि बीएसएनएल सौदे का शुरुआती चरण वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में पूरा होने वाला है। सालाना आधार पर भारत में कंपनी की वृद्धि 33 फीसदी रही।
टीसीएस प्रबंधन ने भरोसा जताया कि वित्त वर्ष 2026 पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बेहर रहेगा। कृत्तिवासन ने कहा, ‘कोई भी क्षेत्र बहुत लंबे समय तक ऐसी वैश्विक अनिश्चितता को जारी नहीं रखना चाहेगा। मेरा मानना है कि निकट समय में कुछ निश्चितता सामने आएगी।’
पश्चिम एशिया और अफ्रीका में कंपनी की आय 13.2 फीसदी बढ़ी है जबकि एशिया प्रशांत में 6.4 फीसदी और लैटिन अमेरिका में 4.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। उत्तर अमेरिका में आय सालाना आधार पर 1.9 फीसदी घटी है। यूरोप और ब्रिटेन में आय 1.2 फीसदी बढ़ी है।
बीएफएसआई खंड में सालाना आधार पर 2.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बीएफएसआई क्षेत्र की वृद्धि लगभग सपाट रही थी। टीसीएस ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए प्रति शेयर 30 रुपये अंतिम लाभांश की घोषणा की। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 126 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और जेनएआई की अच्छी मांग दिख रही है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 30 आधार अंक घटकर 24.3 फीसदी रहा।