facebookmetapixel
कीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

भारत: विमानों की सीट क्षमता में होगी 10.5% की वृद्धि

Airline seat capacity growth: ससे भारत अमेरिका (31 करोड़ सीट) और चीन (24.2 करोड़ सीट) के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

Last Updated- March 22, 2024 | 10:20 PM IST
Aviation

देश में कैलेंडर वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान विमानों की सीट क्षमता में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 10.5 प्रतिशत वृद्धि दिख सकती है और सीट क्षमता बढ़कर 5.88 करोड़ हो सकती है। इससे भारत अमेरिका (31 करोड़ सीट) और चीन (24.2 करोड़ सीट) के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। ओएजी के नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

साल 2024 की दूसरी तिमाही में भारत की अनुमानित सीट क्षमता जापान, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, इंडोनेशिया और तुर्की की तुलना में कहीं ज्यादा है। सीट क्षमता के लिहाज से देश में साल 2019 की दूसरी तिमाही में महामारी से पहले और साल 2024 की दूसरी तिमाही में ओएजी की अनुमानित सीट क्षमता के बीच 16.8 प्रतिशत वृद्धि के साथ दूसरा सबसे ज्यादा इजाफा नजर आया है। इस मामले केवल चीन ही आगे है, जिसमें 18.7 प्रतिशत तक की तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

इसके अलावा भारत की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले साल 2024 की इसी अवधि में 9.7 प्रतिशत तक की वृद्धि के साथ 3.264 करोड़ सीट क्षमता तक पहुंच सकती है। ओएजी के अनुसार सीट क्षमता के मामले में इंडिगो दुनिया में आठवें स्थान पर है।

कोविड से पहले साल 2019 की दूसरी तिमाही और साल 2024 की दूसरी तिमाही की अवधि में इंडिगो शीर्ष 10 विमानन कंपनियों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी साबित हो रही है। साल 2019 की दूसरी तिमाही में इसकी सीट क्षमता 2.17 करोड़ सीट थी।

 

First Published - March 22, 2024 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट