अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) को उम्मीद है कि ब्याज दर और मुद्रास्फीति नियंत्रित रहने तथा ग्रामीण मांग में तेजी आने से मांग बढ़ेगी। वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के परिणामों की घोषणा करने के बाद प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अंगशु मलिक और मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीकांत कान्हेरे ने शार्लीन डिसूजा के साथ खास बातचीत की। संपादित अंश:
जिंस कारोबार में वॉल्यूम मायने रखता है। हमने सालाना 16 प्रतिशत की दर से इजाफा किया है। हमने वॉल्यूम में 50 लाख टन तक का इजाफा किया है। कुल कारोबार नहीं बढ़ा है क्योंकि खाद्य तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। हमारे कुल वॉल्यूम और खाद्य की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। साथ ही हमारा खुदरा वितरण भी बढ़ा है।
इस साल का मार्जिन महंगाई के दबाव, बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट और बढ़ती ब्याज दरों से प्रभावित रहा। मांग में सुधार के साथ ब्याज दरें कमोबेश स्थिर हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई दर वृद्धि होगी। अलबत्ता अमेरिका में दर वृद्धि खत्म होती नजर नहीं आई है क्योंकि उस देश में मुद्रास्फीति अब भी नियंत्रण में नहीं है।
तेल के दामों में कम उतार-चढ़ाव, ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं होना, मांग में सुधार और महंगाई कम होने, जो पहले ही केंद्रीय बैंक के लक्ष्य से छह प्रतिशत कम है, के कारण वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) की पहली तिमाही से मार्जिन में सुधार होना चाहिए।
संस्थागत मांग मुद्रास्फीति से जुड़ी हुई है। महंगाई और कीमतों में कमी आने से खपत बढ़ती है। जिस क्षण उनकी तरफ से खपत बढ़ेगी, हमारे लिए भी मांग बढ़ेगी। अगली तिमाही से संस्थागत मांग में भी तेजी आनी चाहिए।
Also Read: Adani Wilmar Q4 Results: अदाणी विल्मर का चौथी तिमाही में मुनाफा 60 प्रतिशत घटा
बाजार का कुल आकार बड़ा है, लेकिन ब्रांड की हिस्सेदारी कम है। 1.5 करोड़ टन के साथ गेहूं के आटे का बाजार सबसे बड़ा है। लेकिन ब्रांडेड बाजार मुश्किल से 55 से 60 लाख टन है – कुल बाजार का 12 प्रतिशत। हम अपने वॉल्यूम को आगे बढ़ाने में सक्षम रहे हैं क्योंकि हम राष्ट्रीय कंपनी के रूप में बड़ा अवसर देख रहे हैं।
ब्रांडेड बासमती चावल की बाजार हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है। कोहिनूर और फॉर्च्यून जैसे ब्रांड की मौजूदगी ने वॉल्यूम को बढ़ाया है। बेसन में हम सबसे बड़े भागीदार हैं, जो भारत में 50 टन का बाजार है और 10 प्रतिशत हिस्सा ब्रांडेड है। हमने कंज्यूमर पैक में मैदा पर जोर दिया है।
खाद्य तेल के मामले में ई-कॉमर्स चैनल की हिस्सेदारी मुश्किल से 12 प्रतिशत है। लेकिन जब ब्रांडेड खाने की बात आती है, तो यह 23 फीसदी है। इसका मतलब यह है कि आधुनिक समय का उपभोक्ता ई-कॉमर्स पर ज्यादा ऑर्डर कर रहा है। हमारा ई-कॉमर्स कारोबार सालाना 49 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। किराना के लिए ई-कॉमर्स चैनल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
कम से कम कुछ साल के लिए तो समान स्तर पर खाद्य विकास संभव है क्योंकि हमारा आधार अब भी बहुत बड़ा नहीं है। हम लगभग 8,00,000 टन खाद्य स्तर पर काम करते हैं। यहां से आगे बढ़ना बहुत मुश्किल नहीं है। खाद्य तेल में वॉल्यूम काफी बड़ा है, लेकिन हम सात से आठ प्रतिशत वृद्धि करेंगे क्योंकि हमारी ग्रामीण पहुंच बढ़ी है, वितरण बढ़ा है और ब्रांडों के लिए हमारी खासियत बढ़ी है।
Also Read: Adani Enterprises Q4 results: कुल मुनाफा 137.5 फीसदी बढ़कर 722 करोड़ हुआ
ग्रामीण मांग की वापसी हुई है, लेकिन अल नीनो सभी के लिए चिंता का विषय है। खबरों में कहा जा रहा है कि इस बात के आसार हैं कि मॉनसून पिछले साल के मुकाबले सामान्य से कुछ कम रहेगा। ऐसी संभावना है कि पहले दो महीने में अच्छी बारिश होगी और तीसरा महीना देश के कुछ हिस्सों के लिए शायद उतना अच्छा न रहे। कमजोर मॉनसून हमेशा तबाही मचाता है।
वर्तमान में हमारा कुल दायरा 5,90,000 आउटलेट तक है, जिसमें 3,30,000 शहरी और शेष ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल हैं। वित्त वर्ष 24 में हम 8,00,000 आउटलेट तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं। हमारा परोक्ष दायरा करीब 16 लाख आउटलेट तक है और हमारा लक्ष्य 20 लाख आउटलेट तक पहुंचने का है।