facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

₹10,831.07 करोड़ की PM Internship Scheme हो रही है लॉन्च, जानिए क्या-क्या है खास

स्कीम के पहले चरण में 1,27,000 इंटर्नशिप अवसर उपलब्ध कराए गए, दूसरे चरण में यह संख्या करीब 1,15,000 रही।

Last Updated- April 07, 2025 | 9:03 PM IST
Internship
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) इस साल सितंबर तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme) का पूर्ण रूप से लॉन्च कर सकता है। यह निर्णय मौजूदा पायलट प्रोग्राम से मिली सीखों के आधार पर लिया जाएगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, “अब से पांच-छह महीनों में स्कीम को विधिवत लॉन्च किया जा सकता है। पायलट से हमें काफी अहम जानकारियां और अनुभव मिले हैं।”
यह पायलट स्कीम 3 अक्टूबर, 2024 को शुरू की गई थी। पूर्ण स्कीम की शुरुआत के लिए मंत्रालय को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंज़ूरी लेनी होगी।

बजट आवंटन ₹380 करोड़ से बढ़ाकर ₹10,831.07 करोड़

वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के केंद्रीय बजट में इस स्कीम के लिए आवंटन को संशोधित अनुमान ₹380 करोड़ से बढ़ाकर ₹10,831.07 करोड़ कर दिया गया है। यह स्कीम युवाओं की रोजगार-योग्यता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

स्कीम के पहले चरण में 1,27,000 से अधिक इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए गए थे, जबकि दूसरे चरण में यह संख्या करीब 1,15,000 रही। दिसंबर 2024 से अब तक 28,000 से अधिक चयनित उम्मीदवारों में से केवल 8,700 ने स्कीम के तहत इंटर्नशिप शुरू की है। यह जानकारी संसद की एक स्थायी समिति की रिपोर्ट में दी गई है।

स्कीम के पायलट के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। एमसीए ने हाल ही में प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।

संसदीय समिति ने उठाए अहम मुद्दे

संसदीय पैनल ने स्कीम से जुड़ी कई समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है—जैसे इंटर्नशिप के अवसरों और वास्तविक भागीदारी के बीच अंतर, इंटर्न्स में लैंगिक असमानता और फंड्स का कम उपयोग।

अब तक इस स्कीम को इंटर्न्स से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इसका एक बड़ा कारण स्थान और इंटर्नशिप की अवधि को माना गया है।

MCA ने समिति को बताया है कि लोकेशन एक अहम मुद्दा है, और आदर्श यात्रा दूरी इंटर्न्स के लिए 5 से 10 किलोमीटर के बीच होनी चाहिए।
इसके अलावा, इंटर्नशिप की लंबी अवधि, उम्मीदवारों की रुचियों और पेश की गई भूमिकाओं के बीच असंगति, और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों व पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए आयु सीमा घटाने की मांग भी स्कीम में कम भागीदारी के कारणों में शामिल हैं।

CSR खर्च के आधार पर चुनी जाएंगी कंपनियां

स्कीम में पिछले तीन वर्षों के औसत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) खर्च के आधार पर शीर्ष 500 कंपनियों को शामिल किया जाएगा। ये कंपनियां अपने सप्लायर्स, कस्टमर्स और वेंडर्स जैसी फॉरवर्ड और बैकवर्ड वैल्यू चेन से जुड़ी संस्थाओं के साथ भी साझेदारी कर सकती हैं।
वे इस स्कीम में स्वेच्छा से भाग ले सकती हैं। अन्य कंपनियां भी कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद इसमें भाग ले सकती हैं।

बड़ी खबर! PM Internship Scheme का हिस्सा बनना चाहती है चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की शीर्ष संस्था ICAI

BS Special: Reliance, HDFC, India Oil, Maruti जैसी टॉप कंपनियों में Paid Internship चाहिए, तो ये पढ़े…

 

 

First Published - April 7, 2025 | 8:09 PM IST

संबंधित पोस्ट