facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

आरइन्फ्रा मामला : दिल्ली मेट्रो की संपत्ति जब्त करने की संभावना खत्म करने की दिशा में बढ़ी सरकार

Last Updated- March 28, 2023 | 10:49 PM IST
शहरों के लिए एकीकृत परिवहन प्रणाली प्राधिकरण आवश्यक, Integrated Transport System Authority required for cities

न्यायपालिका की सख्त चेतावनी के बाद केंद्र सरकार अब मेट्रो रेलवे ऐक्ट में संशोधन करने की तैयारी में है। इसका मकसद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा (आरइन्फ्रा) की एक सहायक इकाई के साथ लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की संपत्ति को न्यायालय द्वारा जब्त किए जाने की संभावना से बचाना है।

आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने अधिनियम की धारा 89 में संशोधन के लिए एक मसौदा विधेयक जारी दिया है, जिसमें उस उपधारा को पूरी तरह हटाने का प्रस्ताव है, जिसके तहत न्यायालय मेट्रो कॉर्पोरेशन की संपत्तियों को जब्त कर सकते हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 मार्च को एक आदेश जारी किया था कि पंचाट के फैसले के मुताबिक भुगतान सुनिश्चित किया जाए, जो पिछले 5 साल से बकाया है। न्यायालय ने यह भी कहा था कि अगर डीएमआरसी सभी बकाया भुगतान करने में असफल रहता है तो न्यायालय के पास मंत्रालय और दिल्ली सरकार को आगे और उचित दिशानिर्देश देने के अधिकार सुरक्षित हैं।

संशोधन के नोट में मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को देखते हुए कानून में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है, जिसमें दिल्ली मेट्रो की संपत्ति जब्त किए जाने संबंधी एक उपधारा है। इसमें कहा गया है कि ऐसी कोई संभावना नहीं होनी चाहिए कि दिल्ली मेट्रो की बंदी की स्थिति आए, राष्ट्रीय राजधानी ठहर जाए और कानून व्यवस्था का जोखिम पैदा हो जाए।

मंत्रालय ने कहा, ‘केंद्र सरकार सार्वजनिक संपत्तियों की संरक्षक है और वह ऐसी असहज स्थिति पैदा नहीं होने दे सकती।’

डीएमआरसी की दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (डीएएमईपीएल) में करीब 4,700 करोड़ रुपये हिस्सेदारी है। न्यायालय ने कहा है कि वह पंचाट के फैसले के मुताबिक कंपनी को भुगतान सुनिश्चित करे या चूक की स्थिति में संपत्ति की जब्ती का सामना करे।

इसी महीने न्यायालय में दायर शपथपत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था, ‘केंद्र सरकार से कहा जा रहा है कि वह उस कंपनी के लिए डीएमआरसी की संपत्तियां कुर्क करे, जो 30 साल के अनुबंध के पहले कुछ वर्षों में ही एयरपोर्ट मेट्रो लाइन की सेवाओं को छोडकर चली गई।’

 

First Published - March 28, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट