रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के मर्जर पर आज यानी 28 फरवरी को देर शाम या रात तक कोई घोषणा होने की उम्मीद है। इसी क्रम में खबर आ रही है कि इस मर्जर से बनने वाली एंटिटी के नए चेयरपर्सन को लेकर। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया है कि रिलायंस के इस भारतीय मीडिया एसेट्स के मर्जर पर बनने वाली एंटिटी की के लिए नए चेयरपर्सन का नाम रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का हो सकता है।
पहले से ही इस डील के फरवरी में पूरा होने की संभावना थी अब ये कहा जा रहा है कि आज रात तक ही इस विलय सौदे पर साइन हो सकते हैं। हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आधिकारिक घोषणा से पहले योजनाएं बदल सकती हैं।
Reliance Industries और Walt Disney ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन के मर्जर के लिए नॉन-बाइंडिंग करार कर लिया है। दोनों पक्षों ने हाल ही में एक संभावित ज्वाइंट वेंचर के बारे में चर्चा की थी जिसमें RIL को बहुमत हिस्सेदारी मिलेगी। इसका मतलब है कि मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी का मालिकाना हक मुकेश अंबानी के पास होगा। नई कंपनी में Reliance के पास 51 फीसदी और Disney की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
इस डील में Disney के एग्जीक्यूटिव केविन मेयर और रिलायंस की तरफ से मनोज मोदी शामिल थे। यह डील लंदन में फाइनल हुई है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस की मालिकाना हक वाली Viacom18 एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Star India में बड़ा हिस्सा रखेगी। RIL द्वारा बहुमत हिस्सेदारी के लिए नकद भुगतान करने की संभावना है, और दोनों कंपनियों को समान साइज वाली माना जा रहा है। इस डील में जियो सिनेमा भी शामिल होगा।
इस मर्जर के पूरा होने के बाद देश के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट और मीडिया कंपनियों में से एक का निर्माण होगा। नई कंपनी का सीधे तौर पर मुकाबला Zee Entertainment और Sony जैसे बड़े TV प्लेयर्स और फिर स्ट्रीमिंग में Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेयर्स से होगा।
यह डील डिज्नी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जिसका हॉटस्टार स्ट्रीमिंग ऐप घाटे में चल रहा है। नवंबर में, इगर ने कहा कि डिज्नी के टेलीविजन चैनल भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जब बिजनेस के अन्य हिस्सों में घाटा हो रहा था। उन्होंने कहा, कंपनी “विकल्पों पर विचार कर रही है” लेकिन भारत में रहकर “अपना हाथ मजबूत करने, लाभ में सुधार” करने की कोशिश करेगी। दोनों कंपनियां करीब 1-1.5 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है।