facebookmetapixel
जीएसटी छूट से बीमा उद्योग को उम्मीद, बिक्री में जल्द बढ़त संभवअग्निकुल कॉसमॉस ने लॉन्च की भारत की पहली हाई-टेक एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग सुविधाAndhra Pradesh: अमरावती में भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटर, दो साल में होगा निर्यातEuler Motors ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक, 400 करोड़ रु कमाई का लक्ष्यUS H-1B visa fee hike: महंगे वीजा से TCS, Infosys, Wipro समेत आईटी कंपनियों पर दबाव, अनुबंधों पर दोबारा बातचीत तयH-1B वीजा फीस पर अमेरिकी पेंच, भारतीय आईटी दिग्गजों की बढ़ी चिंताभारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारी

रिलायंस-डिज्नी का संयुक्त उद्यम पूरा, इसमें होंगे 3 CEO

वायकॉम18 और स्टार इंडिया का विलय, नई कंपनी का मूल्यांकन 70,352 करोड़ रुपये

Last Updated- November 14, 2024 | 10:57 PM IST
Reliance-Disney Merger: Merger completed, Nita Ambani will be the chairperson of the country's largest media company मर्जर हुआ पूरा, देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होगी नीता अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), वायकॉम18 मीडिया (वायकॉम18) और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने आज संयुक्त बयान में वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा कारोबारों का स्टार इंडिया (एसआईपीएल) में विलय पूरा होने का ऐलान किया। बयान के अनुसार इस संयुक्त उद्यम का नेतृत्व तीन मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) करेंगे जो कंपनी को महत्वाकांक्षा और बदलाव के नए युग में ले जाएंगे।

केविन वाज सभी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन संगठन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि संयुक्त डिजिटल संगठन का प्रभार संभालेंगे। संजोग गुप्ता संयुक्त खेल संगठन का नेतृत्व करेंगे। वाज और मणि वायकॉम18 का हिस्सा हैं जबकि गुप्ता स्टार टीवी नेटवर्क की तरफ से हैं। जैसा कि पहले बताया जा चुका है, नीता अंबानी संयुक्त उद्यम की चेयरपर्सन होंगी और उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।

बाहरी निवेश जोड़ने के बाद इस सौदे का संयुक्त उद्यम मूल्य 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) आंका गया है। सौदा पूरा होने पर संयुक्त उद्यम का नियंत्रण आरआईएल के पास रहेगा। इसमें आरआईएल की 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी, वायकॉम 18 की 46.82 प्रतिशत और डिज्नी की 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

यह संयुक्त उद्यम देश की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक होगा जिसका संयुक्त राजस्व मार्च 2024 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में लगभग 26,000 करोड़ रुपये (3.1 अरब डॉलर) था। संयुक्त उद्यम 100 से भी ज्यादा टीवी चैनल संचालित करता है और सालाना 30,000 घंटों से ज्यादा की टीवी मनोरंजन सामग्री तैयार करता है।

जियोसिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल प्लेटफॉर्म का कुल ग्राहक आधार पांच करोड़ से अधिक है। बयान के अनुसार इस संयुक्त उद्यम के पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के खेल अधिकारों का पोर्टफोलियो है। आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बयान में कहा, ‘इस संयुक्त उद्यम के गठन के साथ भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग परिवर्तनकारी दौर में प्रवेश कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और डिज्नी के साथ संबंध और भारतीय उपभोक्ताओं की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों को किफायती कीमत पर अनूठी सामग्री का विकल्प सुनिश्चित करेगी। मैं संयुक्त उद्यम के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।’

First Published - November 14, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट