बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) और उनकी बेटी सायशा कपूर (Syesha Kapoor) ने मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत ₹11.5 करोड़ है। यह जानकारी इंडेक्सटैप (IndexTap) द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों से सामने आई है। यह 2,297 वर्ग फुट का फ्लैट अंधेरी वेस्ट स्थित ओबेरॉय स्काय हाइट्स (Oberoi Sky Heights) में है और इसकी रजिस्ट्री 15 अप्रैल को कराई गई। इस डील में प्रति वर्ग फुट की कीमत ₹50,071 रही। दस्तावेजों के मुताबिक, इस सौदे पर ₹57.50 लाख की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है।
रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, अलका याग्निक फिलहाल अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित ओबेरॉय स्काय हाइट्स में ही रह रही हैं। यह खरीदारी ऐसे समय पर की गई है जब मुंबई के लग्जरी हाउसिंग मार्केट में सप्लाई बढ़ रही है और इन्वेंट्री लेवल में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
Also read: केएल राहुल और सुनील शेट्टी ने मिलकर ठाणे में खरीदी 7 एकड़ जमीन, कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे!
अनारॉक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट (जिसमें ₹1.5 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले घर शामिल हैं) में अनसोल्ड स्टॉक सालाना आधार पर 24% बढ़ा है। Q1 2024 के अंत में जहां 91,125 यूनिट्स थीं, वहीं Q1 2025 तक यह संख्या बढ़कर 1.13 लाख यूनिट्स से ज्यादा हो गई है।
यह बढ़ोतरी देश के टॉप सात शहरों—जिसमें मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) भी शामिल है—में लग्जरी घरों की ऊंची मांग और नए प्रोजेक्ट्स की तेजी से हो रही लॉन्चिंग के चलते हुई है।
Real Estate के भी खिलाड़ी निकले अक्षय कुमार, कुछ साल में कमा डाला 84% प्रॉफिट