facebookmetapixel
योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिए

सिंगर Alka Yagnik ने बेटी संग मिलकर मुंबई में खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत ₹11.5 करोड़

यह 2,297 वर्ग फुट का फ्लैट अंधेरी वेस्ट स्थित ओबेरॉय स्काय हाइट्स (Oberoi Sky Heights) में है और इसकी रजिस्ट्री 15 अप्रैल को कराई गई।

Last Updated- April 17, 2025 | 11:06 AM IST
Alka Yagnik

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) और उनकी बेटी सायशा कपूर (Syesha Kapoor) ने मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत ₹11.5 करोड़ है। यह जानकारी इंडेक्सटैप (IndexTap) द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों से सामने आई है। यह 2,297 वर्ग फुट का फ्लैट अंधेरी वेस्ट स्थित ओबेरॉय स्काय हाइट्स (Oberoi Sky Heights) में है और इसकी रजिस्ट्री 15 अप्रैल को कराई गई। इस डील में प्रति वर्ग फुट की कीमत ₹50,071 रही। दस्तावेजों के मुताबिक, इस सौदे पर ₹57.50 लाख की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है।

रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, अलका याग्निक फिलहाल अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित ओबेरॉय स्काय हाइट्स में ही रह रही हैं। यह खरीदारी ऐसे समय पर की गई है जब मुंबई के लग्जरी हाउसिंग मार्केट में सप्लाई बढ़ रही है और इन्वेंट्री लेवल में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

Also read: केएल राहुल और सुनील शेट्टी ने मिलकर ठाणे में खरीदी 7 एकड़ जमीन, कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे!

अनारॉक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट (जिसमें ₹1.5 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले घर शामिल हैं) में अनसोल्ड स्टॉक सालाना आधार पर 24% बढ़ा है। Q1 2024 के अंत में जहां 91,125 यूनिट्स थीं, वहीं Q1 2025 तक यह संख्या बढ़कर 1.13 लाख यूनिट्स से ज्यादा हो गई है।

यह बढ़ोतरी देश के टॉप सात शहरों—जिसमें मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) भी शामिल है—में लग्जरी घरों की ऊंची मांग और नए प्रोजेक्ट्स की तेजी से हो रही लॉन्चिंग के चलते हुई है।

Real Estate के भी खिलाड़ी निकले अक्षय कुमार, कुछ साल में कमा डाला 84% प्रॉफिट

First Published - April 17, 2025 | 11:06 AM IST

संबंधित पोस्ट