रियल्टी कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज घरों की मजबूत मांग के बीच चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री बुकिंग में 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग रिकॉर्ड 1,846 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम मुरली ने कहा कि सभी मूल्य श्रेणियों में घरों की मांग मजबूत है। इसकी वजह से कंपनी 2022-23 रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग दर्ज करने में सफल रही थी।
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में 1,846 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,482.4 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष के लिए बिक्री बुकिंग के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर, मुरली ने कहा, ‘‘हम मात्रा के लिहाज से लगभग 20 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री 40.2 लाख वर्ग फुट रही थी, जबकि 2021-22 में यह 38 लाख वर्ग फुट थी।’’ उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री से प्राप्तियां सालाना आधार पर करीब आठ प्रतिशत बढ़ गई। उन्होंने कहा कि घरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी चालू वित्त वर्ष में कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी।
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग चार गुना होकर 68.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18.03 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 813.92 करोड़ रुपये हो गई, जो 2021-22 में 517.8 करोड़ रुपये थी।