facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Repo Rate में कटौती से मकानों की बिक्री पकड़ सकती है रफ्तार, रियल एस्टेट सेक्टर में फिर लौटेगी रौनक

RBI ने रीपो दर 5.50% पर घटाई, जिससे होम लोन सस्ता होगा और रियल एस्टेट में किफायती मकानों की मांग बढ़ेगी, जिससे भारतीय आवास बाजार को मजबूती मिलेगी।

Last Updated- June 06, 2025 | 6:52 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

RBI repo rate cut 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कमी की है। RBI के इस फैसले रियल एस्टेट उद्योग काफी खुश नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें कर्ज सस्ता होने से मकानों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही उन्हें उनकी परियोजनाओं के लिए भी सस्ता लोन मिलने से परियोजना लागत में कमी आने की उम्मीद है। RBI ने आज मौद्रिक समीक्षा बैठक में रीपो दर (Repo Rate) को 50 बेसिस पॉइंट्स (0.50 फीसदी) कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद अब यह दर 5.50 फीसदी पर आई गई है।

रीपो दर घटने से रियल एस्टेट को क्या होगा लाभ?

रियल एस्टेट उद्योग में खासकर मकानों की बिक्री लोन पर ज्यादा होती है। रीपो दर में कटौती के बाद बैंक लोन की ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर की प्रमुख रियल्टी कंपनी गौर समूह के सीएमडी मनोज गौड़ का कहना है कि RBI का रीपो दर 50 बेसिस प्वाइंट कम करने का फैसला देश के रियल एस्टेट सेक्टर में नई जान डालेगा। इस साल की शुरुआत से अब तक कुल 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1 फीसदी की बड़ी कटौती हो चुकी है। इससे घर खरीदना सस्ता और आसान होगा। यह रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह की प्रॉपर्टी के लिए अच्छा संकेत है। रियल एस्टेट संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक समूह के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि रीपो दर घटने से उधार लेने की लागत कम हो जाती है। जिससे होम लोन की ईएमआई कम देनी पड़ेगी।

Also Read: भारतीय कंपनियों की कमर्शियल रियल एस्टेट मार्केट में हिस्सेदारी बढ़कर 46% हुई, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई पसंदीदा बाजार

RBI के इस फैसले से भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में खासकर किफायती और मध्यम आय वाले क्षेत्र में आवास मांग को बढ़ावा मिल सकता है। किफायती आवास को महामारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा और शीर्ष 7 शहरों में किफायती आवास की बिक्री और नए लॉन्च में कमी आई। नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरि बाबू ने कहा ने कि रीपो दर में कटौती रियल एस्टेट के लिए यह एक बेहतर कदम है। इस कटौती को बैंक अपने ग्राहकों को ट्रांसफर करेंगे। इससे होम लोन की दरों में गिरावट आने की उम्मीद है। जिससे खासकर पहली बार मकान खरीदने वालों और मध्यम आय वर्ग के लिए मकान खरीदना अधिक किफायती हो जाएगा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

जेएलएल इंडिया में मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. समंतक दास कहते हैं कि आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए रीपो दर में कटौती अधिक न्यायसंगत है क्योंकि 2025 की पहली तिमाही में मकानों की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में यह दर कटौती मकानों की बिक्री को बढ़ाने में मदद करने के लिए बिल्कुल सही समय पर की गई है। कॉलियर्स इंडिया में रिसर्च हेड विमल नादर ने कहा कि रीपो दर में लगातार तीसरी बार कटौती रियल एस्टेट क्षेत्र से खरीदारों और डेवलपर के लिए उधार लेने की लागत कम हो जाती है। जिससे घर खरीदारों का विशेष रूप से किफायती और मध्यम आय वाले आवास खंडों में आत्मविश्वास बढ़ता है।

First Published - June 6, 2025 | 6:35 PM IST

संबंधित पोस्ट