facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Piramal Realty का 5000 फ्लैट की आपूर्ति का लक्ष्य, दो साल में 3500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Last Updated- December 22, 2022 | 4:28 PM IST
Piramal Realty

पीरामल रियल्टी अपनी चार आवासीय परियोजनाओं में अगले दो वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को 60 लाख वर्गफुट के क्षेत्र की आपूर्ति करना है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव साहनी ने कहा कि मुलुंड, ठाणे, महालक्ष्मी और भायखला में चार आवासीय परियोजनाओं में चरणबद्ध तरीके से 1.3 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र का विकास किया जा रहा है।

साहनी ने बताया कि इन चार परियोजनाओं में करीब 12,000 अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 80 से 85 लाख वर्गफुट क्षेत्र में काम शुरू हो चुका है और बाकी के 40 से 50 लाख वर्गफुट में अगले दो वर्ष के दौरान काम होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी आपूर्ति पर ध्यान दे रही है और शुरुआत में 10 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बने 1,000 अपार्टमेंट की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। साहनी ने कहा, ‘‘अगले दो वर्ष में और 60 लाख वर्गफुट क्षेत्र की आपूर्ति करना है और निर्माण में हम 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे।’’ इस 60 वर्गफुट क्षेत्र में करीब 4,500-5000 अपार्टमेंट बनाए जाएंगे।

First Published - December 22, 2022 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट