facebookmetapixel
October Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेल

दिल्ली की बदलेगी तस्वीर, DDA को मिला अब HUDCO का साथ

भारत सरकार की रियल इस्टेट एजेंसी हुडको के पास वाणिज्यिक एवं आवासीय परियोजनाओं को लेकर तकनीकी, वित्तीय क्षमताएं है, जिसका सीधा लाभ अब डीडीए को मिल सकेगा।

Last Updated- December 31, 2024 | 3:11 AM IST
Delhi Development Authority (DDA) signs MoU with HUDCO दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हुडको के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं

हुडको ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने दिल्ली विकास अधिनियम 1957 के तहत स्थापित एक वैधानिक निकाय दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। हुडको डीडीए के अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगा। साथ ही डीडीए द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं के लिए अपनी परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा। आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) आवासीय, वाणिज्यिक तथा संस्थागत परियोजनाओं के विकास के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा।

आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) ने बताया कि उसने क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के लिए 10 दिसंबर 2024 को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एमओयू के अनुसार, हुडको डीडीए के अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगा और आवासीय परियोजनाओं जैसे क्षेत्रों में डीडीए द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं के लिए अपनी परामर्श सेवा का विस्तार करेगा।

Tier-2 cities home price: टियर-2 शहरों में मकानों के दाम 65 फीसदी तक बढ़े, जयपुर में घर खरीदना हुआ सबसे महंगा

HUDCO का साथ क्यों है महत्वपूर्ण

परियोजनाओं में किफायती आवास परियोजनाएं; वाणिज्यिक परियोजनाएं; संस्थागत परियोजनाएं; आवासीय सह वाणिज्यिक परियोजनाएं; वाणिज्यिक सह संस्थागत परियोजनाएं; और आवास, शहरी विकास और बुनियादी ढांचा क्षेत्र से संबंधित कोई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

हुडको एक नीति संस्था है जो आवास वित्त और गैर-वाणिज्यिक शहरी बुनियादी ढांचे के लिए वित्तपोषण प्रदान करती है। कंपनी का मुख्य मिशन निम्न आय वाले परिवारों के लिए किफायती आवास के निर्माण और गैर-वाणिज्यिक शहरी बुनियादी ढांचे (जिसमें जल आपूर्ति, सड़क और परिवहन, बिजली, वाणिज्यिक बुनियादी ढांचा शामिल है) के विकास का समर्थन करना है। हुडको अपने सामाजिक जनादेश के साथ लाभप्रदता को संतुलित करके अपना व्यवसाय संचालित करता है। हुडको का एचएसएमआई (मानव बसाव प्रबंधन संसथान) आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड का प्रशिक्षण और अनुसंधान विभाग है। यह ISO 9001:2015 प्रमाणित है और इस प्रमाणपत्र द्वारा सम्मिलित की जाने वाली गतिविधियों का दायरा अनुसंधान और प्रशिक्षण है ।

WATCH: ज़ेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल शुरू, रिकार्ड मुनाफा कमा रहे प्रॉपर्टी में इन्वेटमेंट करनेवाले

NOIDA की रियल इस्टेट उगलेंगी सोना, बोनी कपूर बना रहे हैं 1000 एकड़ में World Class फिल्म सिटी

क्या है HUDCO- DDA

हुडको की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के अधीन 25 अप्रैल, 1970 को “द हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट फाइनेन्सथ कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी। बाद में इसका नाम बदलकर वर्तमान नाम “हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड” कर दिया गया। दिसंबर 9, 1996 को कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 4ए के अंतर्गत कंपनी मामला विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक वित्तीय कंपनी संस्थार के रूप में अधिसूचित भी किया गया। 31 जुलाई 2001 को एनएचबी ने इसे पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्रदान किया जिसमें हुडको को आवास वित्तीय संस्था का व्यापार करने की अनुमति दी गई थी।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की स्थापना 1957 में दिल्ली विकास अधिनियम के प्रावधानों के तहत “दिल्ली के विकास को बढ़ावा देने और सुरक्षित करने के लिए” की गई थी।
डीडीए आवास परियोजनाओं, वाणिज्यिक भूमि, भूमि प्रबंधन, भूमि निपटान, भूमि पूलिंग भूमि लागत निर्धारण आदि की योजना, विकास और निर्माण के लिए जिम्मेदार है।
डीडीए ने दिल्ली के व्यवस्थित-लेकिन-तेज़ विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

WATCH : amazon, flipkart, blinkit जैसी e-commerce कंपनियों में delivery boys नौकरी की सच्चाई.. 

 

ज़ेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल शुरू, रिकार्ड मुनाफा कमा रहे प्रॉपर्टी में इन्वेटमेंट करनेवाले

NOIDA की रियल इस्टेट उगलेंगी सोना, बोनी कपूर बना रहे हैं 1000 एकड़ में World Class फिल्म सिटी

 

Video: Budget 2025: चीनी ड्रैगन की भारत के 8 लाख 60 हजार करोड़ के धंधे पर काली नजर

 

First Published - December 11, 2024 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट