facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

राम मंदिर निर्माण शुरू होने से बढ़ी जमीन की डिमांड, 10 हजार से अधिर प्लॉट का होगा आवंटन

Last Updated- January 12, 2023 | 8:36 PM IST
ayodhya

राम मंदिर निर्माण शुरु होने के बाद अयोध्या में बढ़ी आवासीय मांग को देखते हुए उत्तरप्रदेश आवास विकास परिषद जल्द ही 10000 से ज्यादा भूखंडों का आवंटन शुरु करेगा। मंदिर निर्माण के साथ ही उमड़ने वाली श्रद्धवालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ की सुविधा के लिए अयोध्या में बड़े पैमाने पर होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं का निर्माण शुरु होने जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों ने भी अयोध्या में अपने राजकीय गेस्ट हाउस बनाने की इच्छा जतायी है।

परिषद अधिकारियों ने बताया कि अब तक कर्नाटक, सिक्किम, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड व नागालैंड राज्यों ने अयोध्या में अपने प्रदेश का गेस्ट हाउस बनाने के लिए जमीन लेने की इच्छा जतायी है। प्रदेश सरकार ने देश के सभी राज्यों को अपना गेस्ट हाउस अयोध्या में बनाने के लिए जमीन देने का फैसला किया है। आवास विकास परिषद ने इस संदर्भ में देश के सभी राज्यों को पत्र लिख कर जमीन के बारे में पूंछा है। अधिकारियों का कहना है कि मांग के हिसाब से भूखंड विकसित किए जाएंगे औऱ सभी राज्यों को इच्छानुसार जमीन दी जाएगी।

दूसरी ओर राम मंदिर निर्माण के बाद देश व विदेश के लोगों की अयोध्या में बसने की बढ़ी मांग के मद्देनजर आवास विकास नव्य अयोध्या के नाम से मेगा हाउसिंग कालोनी विकसित करने जा रहा है। नव्य अयोध्या में भूखंडों के लिए पंजीकरण इसी साल जून से खोला जाएगा। पहले गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं के निर्माण के लिए इसी साल होली के आस पास पंजीकरण खोला जाएगा। जून के महीने में नव्य अयोध्या में 10000 से ज्यादा भूखंडों के आवंटन के लिए पंजीकरण की शुरुआत होगी। संस्थागत भूखडों को अलाभकारी व धार्मिक संस्थाओं को आवासीय भूखंडों से डेढ़ गुनी कीमत पर आवंटित किया जाएगा। पद्म पुरस्कार विजेता या भारत रत्न प्राप्त लोगों को भी अयोध्या में उनकी पसंद का भूखंड आवंटित किया जाएगा। अयोध्या में परिषद आवासीय कालोनी के लिए 1000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रही है। आवेदकों की तादाद को देखते हुए लाटरी के जरिए भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए अयोध्या में बड़े पैमाने पर धर्मशालाओं के निर्माण को भी आवास विकास परिषद प्रोत्साहित करेगी। अयोध्या में प्रवेश के सभी रास्तों पर इन धर्मशालाओं का निर्माण किया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के मुताबिक लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर 600 कमरे, रायबरेली मार्ग पर 200 कमरे, प्रयागराज मार्ग पर 200 जबकि अंबेडकरनगर मार्ग पर 250 कमरों की धर्मशालाओं का निर्माण किया जाएगा। गोंडा कटरा से होकर अयोध्या तक आने वाले मार्ग में 370 कमरों की धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि रामनगरी में सभी वर्गों के लोग आते हैं जिसे देखते हुए बड़े होटलों, गेस्ट हाउसों से लेकर आश्रमों व धर्मशालाओं के ले जमीन दी जाएगी।

First Published - January 12, 2023 | 2:52 PM IST

संबंधित पोस्ट